मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चौ. बंसीलाल के नक्शे कदम पर चलकर करेंगे काम : अनिरूद्ध चौधरी

भिवानी, 10 सितंबर (हप्र) पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल के पोते एवं बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने मंगलवार को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तोशाम से ताल ठोकते हुए कांग्रेस पार्टी की टिकट पर तोशाम से हजारों समर्थकों के...
भिवानी में मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करते अनिरूद्ध चौधरी।-हप्र
Advertisement

भिवानी, 10 सितंबर (हप्र)

पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल के पोते एवं बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने मंगलवार को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तोशाम से ताल ठोकते हुए कांग्रेस पार्टी की टिकट पर तोशाम से हजारों समर्थकों के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने अपनी जीत का दावा किया। तोशाम के शहीद पार्क में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अनिरुद्ध चौधरी ने कहा कि चौधरी बंसीलाल के पश्चात उनके समर्थकों के लिए बंसीलाल के इकलौते पोते अनिरुद्ध चौधरी को चौधरी बंसीलाल का घर माने जाने वाले तोशाम हल्के से विधायक बनाने का पहली बार मौका आया है। चौधरी बंसीलाल के सभी समर्थक अनिरुद्ध को काफी उम्मीद के साथ देख रहे हैं और वह उनके समर्थकों की उम्मीद पर सदैव खरा उतरेंगे और तोशाम से उनके विधायक बनने तथा प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर तोशाम का समान रूप से विकास करवाया जाएगा।

Advertisement

Advertisement