मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पानीपत ग्रामीण हलके की कालोनियों में देंगे सभी सुविधाएं : बिजेंद्र बिल्लू

पानीपत, 19 अगस्त (हप्र) वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह बिल्लू ने हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत सोमवार शाम को पानीपत ग्रामीण हलके की दलबीर नगर कॉलोनी का डोर टू डोर दौरा किया और कालोनी वासियों को...
पानीपत ग्रामीण हलके की दलबीर नगर कालोनी में सभा को संबोधित करते पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह बिल्लू।-हप्र
Advertisement

पानीपत, 19 अगस्त (हप्र)

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह बिल्लू ने हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत सोमवार शाम को पानीपत ग्रामीण हलके की दलबीर नगर कॉलोनी का डोर टू डोर दौरा किया और कालोनी वासियों को कांग्रेस पार्टी की जन कल्याणकारी नीतियों व घोषणाओं से अवगत करवाया। कालोनी में पहुंचने पर पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह बिल्लू का स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। बिल्लू कादियान ने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के चलते प्रदेश का आज किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी व युवा सहित हर वर्ग हताश व परेशान हो चुका है। प्रदेश की जनता भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिये बेसब्री से विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रही थी और अब एक अक्तूबर को होने वाले चुनाव में जनता भाजपा के खिलाफ वोट देकर सत्ता से बाहर करने का काम करेगी। उन्होंने कालोनी वासियों की समस्याओं को लेकर कहा कि प्रदेश में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने पर कालोनियों की सभी समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा। मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीण हलके की कालोनियों के लोगों को सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। पूर्व मंत्री ने कालोनी वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस का साथ दे और कांग्रेस सरकार में ही उनकी सभी समस्याओं का समाधान होगा। इस अवसर पर अमन उर्फ बबलू, जुबेर, महताब, अल्ताफ, दानिश, भरत सिंह, मनीष यादव, यशपाल अहलावत, कर्ण सिंह, प्रवीण शर्मा, दीपक, विकास व यशदीप सिंह कादियान आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement