शहर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे : कंवरपाल
जगाधरी (हप्र)
पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बृहस्पतिवार को वार्ड 2 में 41 लाख रुपए से बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। वहीं भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने वार्ड 1 के मालवीय नगर में अनुमानित लागत 12 लाख से निर्मित सड़क का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि उन्होंने शहर का विकास अभिभावक के तौर पर किया है और आगे भी शहर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता के हित में लगातार फैसला ले रही है। भाजपा संगठन की नीतियों व हरियाणा सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार को लेकर भी आगे की रूपरेखा बनाई गई है। मौके पर मंडल अध्यक्ष पार्षद प्रियंक शर्मा,पार्षद रीना रस्तोगी, पार्षद अरुण कुमार, जिला कोषाध्यक्ष जगदीश विधार्थी, अश्वनी सिंगला, भाजपा नेता पंकज मंगला, परदुमन सिंह लाड्डी, वरूण बतरा, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, जतिन शर्मा व आदित्य रोहिल्ला मौजूद रहे।