मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आदमपुर के चहुंमुखी विकास तक बहाते रहेंगे पसीना : भव्य बिश्नोई

हिसार, 21 जुलाई (हप्र) विधायक भव्य बिश्नोई ने मंडी आदमपुर स्थित कार्यालय में हलकावासियों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों से बातचीत करके जनसमस्याएं दूर करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत वे हलके के आधा...
हिसार के आदमपुर कार्यालय में रविवार को हलकावासियों की समस्याएं सुनते विधायक भव्य बिश्नोई। -हप्र
Advertisement

हिसार, 21 जुलाई (हप्र)

विधायक भव्य बिश्नोई ने मंडी आदमपुर स्थित कार्यालय में हलकावासियों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों से बातचीत करके जनसमस्याएं दूर करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत वे हलके के आधा दर्जन गांवों में लोगों के सुख-दुख में शरीक हुए तथा गांवों में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया।

Advertisement

भव्य ने गत दिवस हिसार जिले में मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा की गई करोड़ों की विकास परियोजनाओं का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री निरतंर जनहित में फैसले रहे हैं। भव्य बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर हलके का चहुंमुखी विकास करवाना ही उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए वे पसीना बहाते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्षों में आदमपुर हलके की बड़ी समस्याओं को हल करवाने में सफल रहे हैं। चाहे बालसमंद कॉलेज जमीन का मामला हो, बीड़ हिसार के पांच गांवों को मालिकाना हक दिलवाना हो, आदमपुर मंडी में सीवरेज, पेयजल तथा पानी निकास सहित 100 करोड़ के विकास कार्य प्रगति पर हो, हलके से जुड़ी लोगों की मांगों को पूरा करने का प्रयास

किया है।

Advertisement
Show comments