गुरुद्वारों में प्राइमरी स्कूल खोल बच्चों को सिखी से जोड़ेंगे : जगदीश झींडा
गुहला चीका (निस)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी जल्द प्रदेश के गुरुद्वारों में प्राइमरी स्कूल खोलेगी और इनमें बच्चों को गुरमुखी की शिक्षा प्रदान कर सिखी से जोड़ा जाएगा ताकि ये बच्चे आगे चलकर सिख धर्म की नींव को मजबूत कर सकें।
यह शब्द कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह झींडा ने आज गुरुद्वारा पातशाही 6वीं व 9वीं में पत्रकारों से बातचीत में कहे। झींडा ने कहा कि शाहबाद के मीरी-पीरी काॅलेज को अपने अधीन लाने के लिए हरियाणा कमेटी भरसक प्रयास कर रही है। झींडा ने कहा कि अमृतसर में हरियाणा सिख गुरुद्वारा कमेटी के हिस्से की जमीन देने के लिए उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व एसजीपीसी प्रधान हरजिंद्र सिंह धामी को पत्र लिखा है। झींडा ने कहा कि कमेटी का स्थापना दिवस 14 जुलाई को कुरुक्षेत्र के गुरुद्वारा साहिब में धूमधाम से मनाया जाएगा और कमेटी के गठन के लिए जिन सदस्यों ने संघर्ष किया था और जेल काटी थी उन्हें सम्मानित किया जाएगा। मौके पर कमेटी सदस्य मेजर सिंह, मनजीत सिंह, ध्यान सिंह गुहला, सबेग सिंह, सुरजीत सिंह प्रधान गुरुद्वारा साहिब गुहला, सतनाम सिंह व दर्शन सिंह मौजूद रहे।