मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सत्ता के साथ करेंगे व्यवस्था परिवर्तन : दीपेंद्र

रोहतक, 29 जून (निस) सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार की अभियान की शुरुआत की है। दीपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस भवन अंबेडकर चौक से पदयात्रा शुरू कर सुभाष रोड,...
रोहतक में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकार करते सांसद दीपेंद्र हुड्डा। -निस
Advertisement

रोहतक, 29 जून (निस)

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार की अभियान की शुरुआत की है। दीपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस भवन अंबेडकर चौक से पदयात्रा शुरू कर सुभाष रोड, आउटर किला रोड, सिविल रोड, भिवानी स्टैंड, रेलवे रोड, महाराजा अग्रसेन चौक के इलाकों में मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे लोगों की आशाओं और उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और संसद में जनता की आवाज को बुलंद करेंगे। दीपेंद्र हुड्डा ने लोकसभा चुनाव के परिणामों से उत्साहित होकर पूरे जोश-खरोश के साथ कहा कि जनता ने देश के संविधान को तो बचा लिया अब हरियाणा को बचाना है। शनिवार को लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा कांग्रेस भवन पहुंचे और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में बदलाव की लहर चल रही है। इसकी झलक लोकसभा चुनाव परिणामों में साफ देखी जा सकती है। प्रदेश को नई ऊंचइयों पर फिर से लेकर जाने के लिये नकारा भाजपा सरकार को बदलना पड़ेगा। केवल सत्ता परिवर्तन से काम नहीं चलेगा। आगामी चुनाव के बाद सत्ता परिवर्तन के साथ-साथ व्यवस्था परिवर्तन भी करेंगे। इस दौरान विधायक बीबी बतरा समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement