कांशीराम के दिखाये रास्ते पर चलकर करेंगे व्यवस्था परिवर्तन : कृष्ण जमालपुर
बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक और दलितों के मसीहा कांशीराम की पुण्यतिथि के अवसर पर एक जोन स्तरीय कार्यक्रम कैथल के पंजाबी सदन में किया गया। श्रद्धांजलि समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कृष्ण जमालपुर ने शिरकत की। कार्यक्रम में वक्ता के रूप में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी दलवीर भान ने शिरकत की। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में मंच संचालन बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव एवं जोन प्रभारी डॉ. मनोज ग्रोवर ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत कांशीराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर के की गई। इस अवसर पर कृष्ण जमालपुर ने कहा कि कांशीराम ने अपना जीवन दलितों और वंचितों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया था। उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की स्थापना कर दलितों को राजनीतिक शक्ति दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी विरासत आज भी दलित राजनीति में प्रेरणा का स्रोत है। इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी कैथल के अध्यक्ष विनोद कुराड़, प्रदेश महासचिव रामकुमार सालवन, प्रदेश सचिव विनय भंते, प्रदेश सचिव पूनम निगाना, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सरदार समर सिंह, रामनिवास फुलिया, शमशेर कश्यप, बसपा नेता सोनू मित्तल, जिला उपाध्यक्ष पवन शर्मा, जिला प्रभारी डॉ. गुलाब भाटिया, रोहतास केलरम, रमेश कश्यप, जिला महाशिव हरिकेश सिंहमार, होशियार सिंह जखोली विनोद खानपुर, डॉ. सुबे सिंह रंगा, मुख्तार सिंह, सतबीर बलबेड़ा, विक्रम नरड़, श्यामलाल धीमान, प्रीतम जांगड़ा, विनोद भारती, रिंकू पबनावा, सीताराम पिलनी आदि उपस्थित रहे।