मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हम चाहते थे बृजेंद्र सिंह को मिले कांग्रेस की टिकट : नैना चौटाला

उचाना (निस) : हिसार लोकसभा से जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला ने उचाना हलके से अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत हलके के डूमरखा खुर्द गांव से की। आधा दर्जन गांव से अधिक में जजपा उम्मीदवार पहुंची। यहां पहुंचने पर महिलाओं ने...
Advertisement

उचाना (निस) : हिसार लोकसभा से जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला ने उचाना हलके से अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत हलके के डूमरखा खुर्द गांव से की। आधा दर्जन गांव से अधिक में जजपा उम्मीदवार पहुंची। यहां पहुंचने पर महिलाओं ने उनका गीत गाकर, फूल मालाओं से स्वागत किया। यहां पर महिलाओं से गले मिलकर तो बुजुर्गों के पांव छूकर आशीर्वाद लिया। नैना चौटाला ने कहा कि सांसद तो उचाना हलके से संबंध रखने वाले बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह भी थे। आज हिसार लोकसभा के किसी गांव में जाते हैं तो वहां पूछा कि पिछले सांसद को देखा है, तो वो कहते हैं कि लापता सांसद है। हमने नहीं देखा। जिस सांसद की 25 करोड़ की लैप्स होती हो रही है ये बड़े शर्म की बात है। सांसद रहते हुए बृजेंद्र सिंह ने सांसद निधि खर्च नहीं की। हम तो चाहते थे कि बृजेंद्र सिंह को टिकट मिले तो हम उनसे लोगों के बीच खड़ा करके सवाल पूछें लेकिन टिकट नहीं मिली। इस मौके पर प्रो. जगदीश सिहाग, जोरा सिंह डूमरखा, सतीशा देवी, मुकेश डूमरखा, शकुंतला ढिलौड, केलो देवी, अनिल शर्मा, सत्यवान शर्मा, चंद्रपाल शर्मा गंगादत्त पांचाल, ओमदत्त डाहोला, पप्पू नगूरां, राजबीर भौंगरा, धोला खटकड़, मनोज शर्मा, सूरजमल ग्रोवर मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Show comments