‘अपने पूर्वजों का भी करना चाहिये स्मरण’
जगाधरी/छछरौली (हप्र/निस) : क्षेत्र के गांव मनभरवाला के शिव मंदिर में चल रही भागवत कथा में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग सदस्य अमरसिंह ने मुख्य यजमान के रूप में भाग लिया और यहां पर पूजन कराया। इस अवसर पर अमर सिंह ने...
Advertisement
जगाधरी/छछरौली (हप्र/निस) : क्षेत्र के गांव मनभरवाला के शिव मंदिर में चल रही भागवत कथा में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग सदस्य अमरसिंह ने मुख्य यजमान के रूप में भाग लिया और यहां पर पूजन कराया। इस अवसर पर अमर सिंह ने कहा कि हम सभी को भगवान के साथ अपने पूर्वजों का स्मरण भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मां शक्ति की आराधना करने वालों के यहां हमेशा सुख-समृद्धि का वास होता है। उन्होंने कहा कि सनातन पद्धति की प्राचीन समय से ही विश्व में अलग पहचान है। मंदिर समिति द्वारा अमर सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा के युवा नेता मुकुल खदरी, राजीव सरपंच दड़वा, मास्टर बनारसी दास, नीता देवी और शीला मौजूद रही।
Advertisement
Advertisement