मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विकास के लिए हमें एकजुट होना होगा

हिसार, 16 जुलाई (हप्र) समाज हित के कार्यों पर मंथन करने के लिए आयोजित लोटस फाउंडेशन की बैठक में पदाधिकारियों व सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हिसार के सेक्टर-13 में आयोजित इस बैठक के दौरान भारतीय जनता पार्टी के हिसार...
हिसार में रविवार को लोटस फाउंडेशन के सदस्यों को समाजसेवा के हित में कार्य करने की शपथ दिलवाते तरूण जैन। -हप्र
Advertisement

हिसार, 16 जुलाई (हप्र)

समाज हित के कार्यों पर मंथन करने के लिए आयोजित लोटस फाउंडेशन की बैठक में पदाधिकारियों व सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हिसार के सेक्टर-13 में आयोजित इस बैठक के दौरान भारतीय जनता पार्टी के हिसार के कोषाध्यक्ष एवं लोटस फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक तरुण जैन ने कहा कि जनकल्याण के कार्यों के लिए हम सभी को भागीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर इंसान व्यक्तिगत कार्यों में व्यस्त है लेकिन इसके साथ-साथ समाज से जुड़े कार्यों के लिए भी हमें समय अवश्य निकालना चाहिए। बैठक में उपस्थित सभी साथियों को तरूण जैन ने समाज हित के कार्यों की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने कहा कि हर सदस्य को हर रोज कम से कम एक अच्छा कार्य अवश्य करना है। मुख्य संरक्षक तरुण जैन ने उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हिसार को विकास के पथ पर अग्रसर करना हम सभी का दायित्व है। इसलिए हमें हिसार में व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि हिसार शहर को यातायात समस्या, बेहसहारा पशुओं व गंदगी से मुक्त करवाने के लिए हमें विभिन्न योजनाओं पर काम करने की आवश्यकता है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
एकजुटविकास’
Show comments