मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘शहीद महेंद्र सिंह झाझड़ा जैसे जवानों की बदौलत आज हम सुरक्षित’

फतेहाबाद (हप्र) आज हम अपने घरों में चैन की सांस लेकर सो पाते हैं और खुली हवा में बेखौफ होकर अपने दैनिक कार्यों को पूरा कर पाते हैं तो ये सब संभव है जब शहीद सैनिक महेंद्र सिंह झाझड़ा जैसा...
फतेहाबाद के गांव ढाणी भोजराज में शहीद स्मारक का शिलान्यास करते सुभाष खीचड़। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद (हप्र)

आज हम अपने घरों में चैन की सांस लेकर सो पाते हैं और खुली हवा में बेखौफ होकर अपने दैनिक कार्यों को पूरा कर पाते हैं तो ये सब संभव है जब शहीद सैनिक महेंद्र सिंह झाझड़ा जैसा हौसला लेकर हमारे जवान देश सीमा पर तैनात हैं। यह बात जिला परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि सुभाष खीचड़ ने गांव ढाणी भोजराज व ढाणी सांचला की ओर से शहीद महेंद्र सिंह झाझड़ा के शहीदी दिवस पर उनके स्मारक स्थल के शिलान्यास एवं रक्तदान शिविर कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि कही। गांव के राजकीय विद्यालय में शहीद महेंद्र सिंह झाझड़ा के परिवारजनों के साथ शहीद स्मारक का शिलान्यास करने के साथ ही जिप चेयरपर्सन प्रतिनिधि ने स्वयं रक्तदान भी किया। जिप चेयरपर्सन प्रतिनिधि ने शहीद महेंद्र सिंह झाझड़ा को नमन करते हुए कहा कि इलाके के युवाओं के लिए महेंद्र सिंह की शहादत एक प्रेरणा है, जो हर युवा में देशभक्ति की भावना और देश की रक्षा के प्रति समर्पित होने का जुनून पैदा करती है। सुभाष खीचड़ ने कहा कि मैं आज ढाणी भोजराज एवं ढाणी सांचला के ग्रामीणों का धन्यवाद करता हूं कि आज गांव के सरकारी स्कूल में शहीद महेंद्र सिंह के स्मारक का निर्माण करवाने की आपकी सोच बच्चों को बचपन में ही आने आप में देशभक्ति का संचार करने का मार्ग प्रदान करेगी। इस मौके शहीद महेंद्र सिंह की पत्नी कृष्णा देवी, बेटे संदीप, सरपंच राजेन्द्र कुमार, सरपंच राजेश कुमार, सुमित नापा सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Show comments