हम नये सिरे से पार्टी को बूथ स्तर तक स्थापित कर रहे : अभय चौटाला
गुरुग्राम,11 जुलाई, (हप्र)
इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला ने कहा कि पार्टी को नए सिरे से बूथ स्तर तक स्थापित करने के लिए काम हो रहा है। नया संगठन तैयार किया गया है और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी से अवगत कराने के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाए जा रहे हैं। वे शुक्रवार को चौ. छोटूराम भवन में जोन स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि इससे पहले हिसार जोन में भी सफल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा चुका है। हरियाणा को तीन जोन में बांटा गया है। गुरुग्राम जोन जिसमें 8 जिले हैं, हिसार जोन और अंबाला जोन में 7-7 जिले हैं। इनेलो के यूथ, महिला, कर्मचारी, अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, किसान, खेल, अल्पसंख्यक, व्यापार समेत 17 प्रकोष्ठ हैं उन सभी के संयोजक भी प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए। हम प्रदेश के सभी गांवों में बूथ स्तर के जोन बनाएंगे। जिसके बारे में आज सभी को जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण शिविर में इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव प्रकाश भारती और विधायक अादित्य देवीलाल ने भी अपने विचार रखे और सभी का मार्गदर्शन किया।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि मुख्य विपक्ष भाजपा सरकार के हाथों में खेल रहा है। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पूर्ण रूप से भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। आज आम लोगों में चर्चा है कि लोग भाजपा को सत्ता से बाहर करना चाहते थे लेकिन पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा ने तीसरी बार भाजपा की सरकार बनवा दी। विपक्ष कमजोर होने के कारण बिजली के बिल बढ़ा दिए, हमारे हिस्से का पानी पंजाब ने रोक दिया, गरीब आदमी के लिए सरसों का तेल महंगा कर दिया है। आज किसान खाद के लिए परेशान हैं, बीज नहीं मिल रहा है, डीजल की दिक्कत है। एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लागू नहीं किया जा रहा है जो कि न्यायालय की अवमानना है। कोर्ट की तौहीन की जा रही है, इसके लिए पंजाब पर मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।