शेरपुर-सुलखनी में जलभराव, ग्रामीणों ने की सड़क जाम
बराड़ा, 1 जुलाई (निस)
शेरपुर और सुलखनी गांवों में लंबे समय से जारी जलभराव की समस्या ने मंगलवार को एक बार फिर उग्र रूप ले लिया। नाराज ग्रामीणों ने दोसड़का-साढौरा मुख्य सड़क पर करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगाकर अपना विरोध जताया। उनका आरोप है कि वे दो साल से पानी की निकासी के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं।
गांव के किसान बलदेव सिंह ने बताया कि कभी शेरपुर में इस तरह का पानी भराव नहीं होता था, लेकिन अब हालत यह है कि यमुनानगर की ओर से आने वाला बरसाती और औद्योगिक कचरा युक्त पानी गांव की ओर मोड़ दिया गया है। उनका कहना है कि इस कारण करीब 1000 एकड़ खेत जलमग्न हो गए हैं, और फसलें नष्ट होने के कगार पर हैं।
जैसे ही जाम की सूचना प्रशासन को मिली, एसडीएम शाश्वत और डीएसपी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर सड़क खुलवाई। अफसरों ने फिर से समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
सरपंच प्रतिनिधि संजीव कुमार ने कहा, अधिकारी दौरे पर आते हैं, तस्वीरें खिंचती हैं, लेकिन पानी वैसा ही भरा रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मुख्य सड़क के किनारे नाला बनाने की मांग की है ताकि बारिश और पहाड़ी बहाव का पानी गांव में घुसने से रोका जा सके।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि फिलहाल जाम हटा दिया गया है, लेकिन गांव वालों में रोष बना हुआ है। उनका कहना है कि अगर जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो अगला विरोध और बड़ा होगा।