मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जलभराव, मुआवजा, शिक्षकों की कमी और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे उठे

हरियाणा विधानसभा के तीसरे दिन मंगलवार को शून्यकाल के दौरान विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों की लंबित समस्याओं को जोरदार अंदाज में उठाया। सत्र में जलभराव, किसानों का मुआवजा, कर्मचारियों और शिक्षकों की कमी, स्वास्थ्य और सड़क सुविधाओं में सुधार की...
हरियाणा विधानसभा में मंगलवार को कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल अपनी बात रखते हुए। -टि्रब्यून
Advertisement

हरियाणा विधानसभा के तीसरे दिन मंगलवार को शून्यकाल के दौरान विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों की लंबित समस्याओं को जोरदार अंदाज में उठाया। सत्र में जलभराव, किसानों का मुआवजा, कर्मचारियों और शिक्षकों की कमी, स्वास्थ्य और सड़क सुविधाओं में सुधार की मांगें हावी रहीं।

भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने कलेक्टर रेट में असमानता और उससे राजस्व को नुकसान का मुद्दा उठाया। कांग्रेस विधायक मोहम्मद इजराइल ने स्कूलों में शिक्षकों की कमी पर गंभीर चिंता जताई। कलानौर से कांग्रेस विधायक शकुंतला खटक ने उपमंडल दर्जा वापस लेने और खराब पानी सप्लाई की समस्या उठाई।

Advertisement

भाजपा विधायक रामकुमार कश्यप ने पंचायतों में मालिकाना हक देने की पैरवी की। करनाल से भाजपा विधायक जगमोहन आनंद ने स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार और मेडिकल सीटों में बढ़ोतरी की मांग की। पुन्हाना से कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलियास ने बारिश से जलभराव की समस्या बताई, वहीं शाहाबाद से कांग्रेस विधायक रामकरण काला ने मारकंडा नदी के जलभराव से प्रभावित गांवों के लिए मुआवजे की मांग की। बहादुरगढ़ से निर्दलीय विधायक राजेश जून ने सीवरेज व्यवस्था सुधारने और दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे को बहादुरगढ़ में जोड़ने की मांग की।

असंध विधायक ने उठाया जिला बनाने का मुद्दा

असंध से भाजपा विधायक योगेंद्र राणा ने असंध को जिले का दर्जा देने, गांव मुनक में आईआईटी स्थापना, असंध अस्पताल में ट्रामा सेंटर, करनाल–असंध एवं असंध–जींद मार्ग को 4 लेन करने और महिलाओं व युवाओं के लिए स्किल सेंटर खोलने की मांग की। चरखी-दादरी से भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने, पानी निकासी और ड्रेन निर्माण तथा पुराने सचिवालय भवन में कॉलेज शुरू करने की आवश्यकता पर बल दिया।

Advertisement
Show comments