मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कितलाना-बवानीखेड़ा में पानी की किल्लत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

समास्या का समाधान न होने पर भूख हड़ताल की दी चेतावनी
भिवानी के गांव कितलाना में पेयजल समस्या को लेकर प्रदर्शन करती महिलाएं। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 24 जून (हप्र)

जिले के गांव कितलाना और बवानीखेड़ा में पेयजल किल्लत को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कितलाना गांव में पिछले कई दिनों से पीने के पानी की आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों में काफी रोष है। इसी के चलते सोमवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने खाली मटके लेकर गांव के वाटर वर्कर्स पर जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद खाली मटके लेकर डीसी आफिस के बाहर एक घंटे तक प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्था को ठीक रखने वास्ते एक घंटे तक मुख्य द्वार को बंद रखा। ग्रामीणों के रोष को देखते हुए एसडीएम हरबीर सिंह व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियन्ता सुनिल रंगा ग्रामीणों के बीच पहुंचे और उन्हें एक सप्ताह के अंदर पर्याप्त पानी की आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया। इसको लेकर किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल, उपप्रधान ओमप्रकाश व सुबेदार सतबीर ने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा। साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि पेयजल समस्या का समाधान नहीं किया गया तो भूख हड़ताल करेंगे।

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग के बाहर दिया धरना

बवानीखेड़ा में पीने के पानी की भारी किल्लत लम्बे समय से है, लेकिन 10 दिनों से कस्बा में पीने के पानी की सप्लाई विभाग द्वारा ना होने से लोगों का जीवन नारकीय हो गया है। जिसको लेकर बवानी खेड़ा के विभिन्न संगठनों के लोग एकत्रित होकर जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने धरना व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।हरियाणा जागृति मोर्चा के अध्यक्ष राजेश सिंधू ब्राह्मण सभा के प्रतिनिधि हनुमान पराशर, पंजाबी सभा के प्रतिनिधि प्रेम गक्खड़, सतबीर रतेरा, गुलशन शर्मा, महेन्द्र गक्खड़, मनफूल यादव, विकास महता, केशव, जगदम्बा महता, बलजीत, रमन, राकेश मुन्ढाड़ा, अजय पार्षद रिंकू सुनसना, योगेश ने बताया कि पिछले लम्बे समय से पानी की भीषण समस्या है और 10 दिन से पीने के पानी की एक बूंद भी नसीब नहीं हुई है, जिससे कस्बे के लोगों का पानी की कमी की वजह से जीना दूभर हो गया है। जिसके चलते लोगों को रोड़ से होकर प्रदर्शन करते हुए प्रशासन के कार्यालय के आगे धरना देना पड़ा। धरने के एक घंटे बाद धरने पर एसडीओ पब्लिक हेल्थ पहुंचे, जिन्होंने विभाग के सम्मुख आई समस्याओं व पहली बार हुए खाली हुए टैंकों के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि राष्ट्रीय मार्ग के निर्माण की वजह से पानी आने के स्त्रोत अवरूद्ध हो जाने की वजह से परेशानी आई है। जिस पर विभाग उस समस्या का समाधान अति शीघ्र करेगा। नए ट्यूबवेल लगाने की प्रक्रिया जारी है।

Advertisement
Show comments