पटवार भवन के कमरों में भरा पानी
सीवन (निस) बुधवार दोपहर को अचानक से हुई तेज बरसात ने मौसम सुहाना कर दिया। करीब एक घंटे तक बदरा जम कर बरसे। इस बरसात से जहां लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है वहीं कई लोगों के...
Advertisement
सीवन (निस)
बुधवार दोपहर को अचानक से हुई तेज बरसात ने मौसम सुहाना कर दिया। करीब एक घंटे तक बदरा जम कर बरसे। इस बरसात से जहां लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है वहीं कई लोगों के लिए यह मुसीबत बन कर आई है। सीवन के पटवार भवन में तेज बरसात के कारण पानी भर गया। बरसात का यह पानी पटवार भवन के परिसर से भवन के कमरों में भी चला गया और वहां पर बैठने तक को स्थान नहीं बचा। पटवार भवन के अन्दर रखे रिकार्ड के भी खराब होने का खतरा हो गया है। सीवन का पटवार भवन सड़क से नीचा है और नीचा होने के कारण बरसात में जल भराव की स्थिति पैदा हो जाती है। पटवार भवन में रखी अलमारी व अन्य फर्नीचर भी पानी में डूब गये।
Advertisement
Advertisement