Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शिव को समर्पित जल जरूर बदलेगा तुम्हारा कल : प्रदीप मिश्रा

फरीदाबाद में शिव महापुराण कथा का तीसरा दिन

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में आयोजित श्री शिव पुराण कथा में बुधवार को भजन गाते प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 6 नवंबर (निस)

Advertisement

प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सिहोर वाले ने आज जैसे ही कथा में ‘देवा ओ देवा महादेव, महादेवा सारी उम्र करूं तेरी सेवा, बाबा जी मेरी लाज रखना’ गीत गाया तो कथा पंंडाल में पहुंचे शिवभक्त अपने स्थान से खड़े होकर नाचने-गाने लगे। पंडित प्रदीप मिश्रा फरीदाबाद के उद्योगपति प्रवीण पाराशर एवं हेमलता पाराशर की ओर से आयोजित शिव महापुराण कथा के तीसरे दिन प्रवचन कर रहे थे।

Advertisement

उन्होंने सच्चे सुख का वर्णन करते हुए कहा कि जितने भी पैसे वाले बैठे हों तो उनसे पूछना बड़े और छोटे में क्या फर्क है। बड़े को तनाव, परेशानी रहेगी, लेकिन छोटा खुश है। आप रोड पर कितना भी टैक्स जमा कर दो लेकिन रोड पर रह नहीं सकते हैं, उसी प्रकार संसार के लिए परिवार, कुंटुंब, बेटा-बेटी, अपने पराये के लिए कितना भी कर दो आखिर में ताना सुनने को अवश्य मिलेगा। जबकि शिव पुराण की कथा कहती है कि अगर आपने शंकर को गलती से भी एक लोटा जल समर्पित किया है तो तुम्हारे द्वारा चढ़ाया गया एक लोटा जल आपका कल जरूर बदलेगा और वह जल तुम्हें अवश्य फल देगा।

पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि जब भी हम भगवान शिव का गुणगान करते हैं तो भगवान शिव हमें थोड़ा सा धक्का मार देते हैं और हमारी नैया पार हो जाती है। वहीं अगर आप किसी लक्ष्य को लेकर बैठते हैं, साथ ही हम प्रार्थना करते हैं तो शिव पुराण की कथा कहती है कि अगर वह कार्य नहीं बनता है तो भगवान शिव का धन्यवाद देना चाहिए, क्योंकि हो सकता है हमारे लिए इससे भी अच्छा सोचा हुआ हो। हमारे मन में कभी भी नकारात्मक भाव नहीं आने चाहिए।

Advertisement
×