खेड़ी गांव में दो दिन से जल संकट
रायपुररानी, 30 जून (निस) खेड़ी गांव में पिछले दो दिनों से पानी की आपूर्ति ठप होने के कारण ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा जो मोटर डाली...
Advertisement
रायपुररानी, 30 जून (निस)
Advertisement
खेड़ी गांव में पिछले दो दिनों से पानी की आपूर्ति ठप होने के कारण ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा जो मोटर डाली गई थी, वह खराब हो गई है। इस कारण गांव में जल आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई है। जल संकट से परेशान ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत समाधान की मांग की। शिकायत मिलते ही संबंधित अधिकारी गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को नई मोटर डलवाकर जल्द से जल्द जल आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया।
Advertisement