मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मुख्यमंत्री को 13 को खरखौदा में काले झंडे दिखाने की दी चेतावनी

गोहाना (सोनीपत), 9 अप्रैल (हप्र) मुख्यमंत्री किसानों को मुलाकात करने का समय दें या उनकी मांगों को पूरा करें। अन्यथा 13 अप्रैल को खरखौदा में मुख्यमंत्री आते हैं तो किसान काले झंडे दिखाकर उनका विरोध करेंगे। यह बात भारतीय किसान...
गोहाना में लघु सचिवालय में अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल व अन्य किसान। -हप्र
Advertisement

गोहाना (सोनीपत), 9 अप्रैल (हप्र)

मुख्यमंत्री किसानों को मुलाकात करने का समय दें या उनकी मांगों को पूरा करें। अन्यथा 13 अप्रैल को खरखौदा में मुख्यमंत्री आते हैं तो किसान काले झंडे दिखाकर उनका विरोध करेंगे। यह बात भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने लघु सचिवालय परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि किसानों को बारिश की वजह से खराब हुई फसलों को मुआवजा नहीं मिला है। बीमा कंपनी ने किसानों की किश्त वापस कर दी है और मुआवजे देने से मना कर दिया है। उपायुक्त ने कृषि विभाग के निदेशक को पत्र लिखकर किसानों को मुआवजा देने व बीमा कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार उनकी मांगों को पूरा करें, अन्यथा वह खरखौदा में मुख्यमंत्री के आगमन पर काले झंडे दिखाएंगे। चुनाव में भाजपा सरकार को इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा। इस दौरान अशोक लठवाल, रूखी के सरपंच राजमल, रामधन, नीरज समेत कई किसान मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments