पेरिस से पदक जीतकर लौटी पूजा का जोरदार स्वागत
रेवाड़ी, 21 जुलाई (हप्र)
पेरिस में आयोजित पैरा एथलिट विश्व चैंपियनशिप के अंतर्गत जेवलिन थ्रो में कांस्य पदक जीतकर अपने घर धारूहेड़ा पहुंची दिव्यांग पूजा यादव का लोगों ने जोरदार स्वागत किया और कार में बिठाकर कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया। इस कार्यक्रम में विधायक चिरंजीव राव ने भाग लेकर पूजा को बधाई दी और हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि दिव्यांग होने के बावजूद पूजा ने हिम्मत नहीं हारी और कड़ी मेहनत व लगन के दम पर विश्व में एक ऊंचा स्थान हासिल किया। पूजा आज सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बन कर उभरी हैं। विधायक ने कहा कि पूजा यादव बचपन में कुएं में गिर गई थीं। जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट आ गई थी और कई वर्ष तक बिस्तर पर रही थी। लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और धारूहेड़ा के स्टेडियम में लगातार अभ्यास करते हुए वर्ष 2017 में खेलों में हिस्सा लेना शुरू किया। स्वागत से अभिभूत पूजा यादव ने कहा कि उसकी इस उपलब्धि का श्रेय उसके कोच व परिजनों को जाता है।