हिसार एयरपोर्ट पर वेयरहाउस इंफ्रास्ट्रक्चर होगा विकसित
हरियाणा सरकार द्वारा महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट, हिसार पर अत्याधुनिक वेयरहाउस इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा। इसका उद्देश्य किसानों की बागवानी फसलों की गुणवत्ता एवं ताजगी को नियंत्रित तापमान पर संरक्षित रखते हुए उनके भंडारण और परिवहन की सुगम व्यवस्था सुनिश्चित करना है ताकि निर्यात को बढ़ावा देकर किसानों को उनकी उपज का अधिकतम लाभ सुनिश्चित किया जा सके। इसके तहत हरियाणा स्टेट वेयरहाउस कॉर्पोरेशन द्वारा एयरपोर्ट परिसर में कोल्ड स्टोरेज एयर कार्गो सेवाएं स्थापित की जाएंगी। इन सुविधाओं से किसानों के उत्पाद अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप संरक्षित और निर्यात किए जा सकेंगे, जिससे हरियाणा बागवानी उत्पादन के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में अपनी स्थिति और मजबूत करेगा।
यह जानकारी मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हरियाणा स्टेट वेयरहाउस कॉर्पोरेशन और नागरिक उड्डयन विभाग की बैठक में दी गई। बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उनके उत्पादों को वैश्विक बाजार तक पहुंचाने के लिए ठोस कदम उठा रही है। हिसार एयरपोर्ट पर विकसित होने वाला यह वेयरहाउस इंफ्रास्ट्रक्चर किसानों को नई पहचान देगा और हरियाणा को कृषि-निर्यात हब बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
उन्होंने कहा कि नियंत्रित तापमान पर भंडारण और निर्यात की सुविधा किसानों को सीधा लाभ पहुंचाएगी और उनकी उपज की उचित कीमत सुनिश्चित करेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री को महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर विकसित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी गई। बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रधान सचिव पंकज अग्रवाल, नागरिक उड्डयन विभाग की आयुक्त एवं सचिव श्रीमती अमनीत पी. कुमार, हरियाणा स्टेट वेयरहाउस कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक डॉ. शालीन, नागरिक उड्डयन विभाग के सलाहकार नरहरि सिंह बांगर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।