मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हत्याकांड में वांछित इनामी आरोपी हिमाचल में चढ़ा अम्बाला एसटीएफ के हत्थे

अम्बाला शहर, 15 जुलाई (हप्र) जिला यमुनानगर में हुई लूट व मर्डर की वारदात में फरार चल रहे आरोपी ओम प्रकाश चड्डा एसटीएफ अम्बाला के हत्थे चढ़ गया है। उद्घोषित व अतिवाछिंत आरोपी 28 साल से फरार चल रहा था...
Advertisement

अम्बाला शहर, 15 जुलाई (हप्र)

जिला यमुनानगर में हुई लूट व मर्डर की वारदात में फरार चल रहे आरोपी ओम प्रकाश चड्डा एसटीएफ अम्बाला के हत्थे चढ़ गया है।

Advertisement

उद्घोषित व अतिवाछिंत आरोपी 28 साल से फरार चल रहा था और उस पर 5 हजार रुपये इनाम घोषित था।

एसटीएफ अम्बाला के उप पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने बताया कि अम्बाला इकाई के निरीक्षक दिपेंद्र सिंह की टीम को उक्त आरोपी को पकड़ने में कामयाबी मिली। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ओम प्रकाश बार-बार अपने ठिकाने पंजाब, हिमाचल, सहरनपुर, मेरठ, दिल्ली में बदलता रहता था।

उन्होंने बताया कि आरोपी 1995 में अपने साथियों के साथ मिलकर रादौर, जिला यमुनानगर में रात्रि के समय एक मकान में घुसकर दम्पति पर हमला कर लूट की वारदात करके फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी को नूरपुर (जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश) से काबू किया।

Advertisement
Tags :
अम्बालाआरोपीइनामीएसटीएफवांछितहत्थेहत्याकांडहिमाचल
Show comments