कालवन गांव में चलाया मतदान जागरूकता अभियान
नरवाना (निस) : गांव कालवन की रण रण बॉक्सिंग एकेडमी के खिलाड़ियों ने गांव वासियों को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए गांव की गली मोहल्ले में जाकर मतदान जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान बच्चों ने...
Advertisement
नरवाना (निस) : गांव कालवन की रण रण बॉक्सिंग एकेडमी के खिलाड़ियों ने गांव वासियों को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए गांव की गली मोहल्ले में जाकर मतदान जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान बच्चों ने गांव वासियों को 25 मई को मतदान केंद्र में जाकर अपना कीमती वोट डालने के लिए प्रेरित किया। अभियान के दौरान बच्चों ने वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है व करें राष्ट्र का जो उत्थान, करें उसी को हम मतदान जैसे स्लोगनों से गांव में गूंज रही। यह कार्यक्रम गांव में स्थित रण रण एकेडमी के कोच अनिल की देखरेख में व कर्नल रामप्रताप नैन की प्रेरणा से आयोजित किया गया।
Advertisement
Advertisement
×

