मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जनता के हितों का ध्यान रखने वाले को ही चुनें मतदाता : परमार

भिवानी, 17 सितंबर (हप्र) तोशाम विधानसभा क्षेत्र से पंचायती उम्मीदवार शशि रंजन परमार ने कहा कि राज घराने से संबंध रखने वाले जो दो प्रत्याशी यहां आमने-सामने हैं, उनका आमजन के हितों से कभी भी कोई सरोकार नहीं रहा और...
तोशाम विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को ग्रामीणों को संबोधित करते शशि रंजन परमार। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 17 सितंबर (हप्र)

तोशाम विधानसभा क्षेत्र से पंचायती उम्मीदवार शशि रंजन परमार ने कहा कि राज घराने से संबंध रखने वाले जो दो प्रत्याशी यहां आमने-सामने हैं, उनका आमजन के हितों से कभी भी कोई सरोकार नहीं रहा और न ही जनता के सुख-दु:ख में शामिल हुए हैं। परमार ने वोटरों से अाह्वान किया कि जनता के हितों का ध्यान रखने वाले उम्मीदवार को चुनें।

Advertisement

मंगलवार को जनसंपर्क अभियान के तहत उन्होंने गांव लोहानी, चैनपुरा, आसलवास दुबिया, आसलवास मरहेटा, गोलपुरा, हरिपुर, भाखड़ा, ललहाना, भानगढ़, ढ़ाणी शंकर, गोलागढ़, पत्थरवाली, नंगला, खेरपुरा, आजाद नगर, जुई कलां, जुई खुर्द, जुई बिचली, तोशाम आदि गांवों में ग्रामीणों को संबोधित किया। गांव लोहानी में ग्रामीणों ने केलों व लहलाना में जलेबियों से परमार को तोलकर उन्हें जिताने का आश्वासन दिया। शशि परमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वे हमेशा जनता के बीच रहे हैं और लोगों के हितों के लिए संघर्ष किया है। परमार ने कहा कि ‘टूरिस्टों’ के चक्कर में न पड़ें, ये पांच साल में आते हैं और आपके वोट लेकर चले जाते हैं। उन्होंने दावा किया कि वे तोशाम विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

Advertisement
Show comments