मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राजनीतिक रोटियां सेंकने वालों से सावधान रहें मतदाता : नयनपाल रावत

बल्लभगढ़, 30 सितंबर (निस) पृथला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय नयनपाल रावत सोमवार को क्षेत्र के गांव जनौली में आयोजित जनसभा में शिरकत करने पहुंचे। नयनपाल रावत का जनौली में पगड़ी पहनाकर एवं नोटों की माला डालकर स्वागत किया गया। युवाओं...
पृथला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी नयनपाल रावत सोमवार को क्षेत्र के गांव जनौली में आयोजित जनसभा में ग्रामीणों के बीच आशीर्वाद लेते हुए। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 30 सितंबर (निस)

पृथला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय नयनपाल रावत सोमवार को क्षेत्र के गांव जनौली में आयोजित जनसभा में शिरकत करने पहुंचे। नयनपाल रावत का जनौली में पगड़ी पहनाकर एवं नोटों की माला डालकर स्वागत किया गया। युवाओं ने उन्हें खुली जीप में जयघोष के साथ कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी नयनपाल रावत ने कहा कि जनौली की सरदारी ने जो मान और आशीर्वाद मुझे दिया है, मैं उसके लिए सदैव ऋणी रहूंगा। उन्होंने कहा कि आज भाजपा एवं कांग्रेस के प्रत्याशी आप लोगों को बहकाने आ गए हैं और आप लोगों से झूठे वादे कर आपको रिझाने का काम करेंगे। नयनपाल रावत ने कहा कि बाहर से आए कुछ लोगों ने इस क्षेत्र को लूटने का काम किया। उन्होंने अपनी राजनीतिक रोटियां सेकीं और लोगों को आपस में लड़ाने का काम किया। ऐसे लोगों से सावधान रहें और आने वाली 5 तारीख को एक बार फिर से विजयश्री का आशीर्वाद दें। उन्होंने कहा कि चुनाव अपने अंतिम दौर में है और मात्र 4 दिन बचे हैं। इसलिए ये 4 दिन मुझे दे दो और हर व्यक्ति नयनपाल रावत बनकर क्षेत्र में मेहनत करें।

Advertisement

Advertisement
Show comments