ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

BLO के माध्यम से मिलने वाली फोटोयुक्त वोटर पर्ची का इंतजार ही करते रह गए मतदाता

जितेंद्र अग्रवाल/हप्र, अंबाला शहर, 1 मार्च अंबाला नगर निगम मेयर उपचुनाव सहित नगर निकाय के चुनाव में मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से मिलने वाली फोटोयुक्त वोटर पर्ची की इंतजार ही करते रह गए। इस पर्ची का होना मतदान अर्थात...
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

जितेंद्र अग्रवाल/हप्र, अंबाला शहर, 1 मार्च

अंबाला नगर निगम मेयर उपचुनाव सहित नगर निकाय के चुनाव में मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से मिलने वाली फोटोयुक्त वोटर पर्ची की इंतजार ही करते रह गए। इस पर्ची का होना मतदान अर्थात वोट डालने के लिए आवश्यक होता है क्योंकि उसी पर मतदाता का वोट नंबर और मतदान केंद्र का उल्लेख किया होता है। ऐसे में वह वोट संख्या आदि के लिए प्रत्याशियों की ओर से भेजी जाने वाली वोटर स्लिप का इंतजार करता रहा। जिनको किसी भी माध्यम से वोटर पर्ची घर पर उपलब्ध नहीं हुई। उन्हें मतदान केंद्र के बाहर लगाए जाने वाले बूथों से अपनी पर्ची बनवानी पड़ेगी।

Advertisement

देखने और सुनने में यह छोटा का काम पूरे चुनाव के मतदान प्रतिशत को प्रभावित करने की क्षमता रखता है। मालूम हो कि अंबाला नगर निगम में मतदाताओं की कुल संख्या 1 लाख 93 हजार 260 है जिसमें 1 लाख 418 पुरुष मतदाता जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 92 हजार 823 है। वहीं अन्य अर्थात ट्रांसजेंडर मतदाता 19 हैं। अंबाला नगर निगम में 191 पोलिंग बूथ हैं। अब जबकि मतदान में कुछ ही घंटों का समय शेष रह गया है और मतदाताओं को उनके बूथों व वोटर नंबर आदि का ही नहीं पता चलने के कारण मतदान प्रतिशत प्रभावित हो सकता है।

दरअसल अंबाला में नगर निकाय के सभी चुनावों के लिए 2 मार्च को सुबह 8 बजे से मतदान प्रारंभ हो जाना है लेकिन उन्हें वोटर पर्ची नहीं मिलने से असमंजस की स्थिति में फंसकर रह गए। न तो प्रशासन की ओर से कोई स्पष्टीकरण दिया गया और न ही चुनाव लड़ रहे प्रमुख दलों की ओर से ही सभी को पर्चियां मिल पाई।

विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए बीएलओ द्वारा फोटोयुक्त वोटर स्लिप प्रत्येक मतदाता के पते पर भेजे जाने का प्रावधान रहता है। हाल ही दोनों चुनाव में भागीदारी कर चुके मतदाता नगर निकाय चुनावों के लिए भी वैसी ही पर्ची की इंतजार करते रहे, लेकिन वह नहीं भेजी गई। वोटर पर्ची में बूथ नंबर, बूथ का स्थान, वोटर नंबर और नाम आदि सब कुछ लिखा होने के कारण मतदाता को वोट डालने में कोई कठिनाई नहीं होती।

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट अधिवक्ता एवं सेक्टर-7 अंबाला शहर के निवासी हेमंत ने तो बाकायदा पर्ची न मिलने की शिकायत राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह को लिखकर भेजी है और उसकी प्रतियां अन्य अधिकारियों से की है। उनके अनुसार योग्य मतदाताओं को अपने-अपने संबंधित पोलिंग बूथ के बीएलओ से वोटर पर्ची न प्राप्त होने कारण अब हर मतदाता को वोट डालने के लिए अपने पोलिंग बूथ में जाने से पहले उस बूथ से 200 मीटर या उसके अधिक की दूरी पर राजनीतिक दलों और उनके उम्मीदवारों द्वारा टेंट आदि लगाकार बनाये लगाये गए बूथों पर खड़े होकर अपनी अपनी वोटर पर्ची लेना एक प्रकार से मजबूरी होगी जो कि सही नहीं है।

वोटर पर्चियों के वितरण को लेकर जब भाजपा की मेयर प्रत्याशी शैलजा सचदेवा के प्रतिनिधि संदीप सचदेवा मनोनीत पार्षद से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि भाजपा ने अपने स्तर पर वोटर पर्चियां कार्यकर्ताओं को योग्य मतदाताओं के घर पर देने के लिए दे दी हैं। समय कम है, यदि किसी को यह वोटर पर्ची नहीं मिलती तो प्रत्येक मतदान केंद्र के बाहर लगाए गए बूथ से संबंधित मतदाता अपनी वोटर पर्ची बनवाकर वोट डाल सकता है।

नगर निकाय चुनाव में इसका प्रावधान नहीं: रिटर्निंग अधिकारी

रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अंबाला शहर दर्शल कुमार का कहना है कि  मेयर उपचुनाव के लिए बीएलओ द्वारा फोटोयुक्त मतदाता पर्ची नहीं भेजी जा रही हैं। नगर निकाय चुनाव में इसका प्रावधान नहीं है। मतदाताओं को चुनाव मैदान में उतरी पार्टियों या प्रत्याशियों के माध्यम से ही यह पहले की तहरह वितरित की जाएंगी।

Advertisement