Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

15 दिन में डाक से पहुंच जाएगा फोटोयुक्त मतदान पहचान पत्र : अग्रवाल

हर स्टेज पर रियल टाइम की होगी ट्रेकिंग, मतदाता को एसएमएस माध्यम से दी जाएगी जानकारी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 18 जून (ट्रिन्यू)

मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता तक फोटोयुक्त पहचान पत्र 15 दिनों के अंदर-अंदर पहुंचाने के लिए एक नई मानक संचालन प्रक्रिया जारी की है। उन्होंने बताया कि मतदाता के नए पंजीकरण, वर्तमान मतदाता के रूप में किसी प्रकार का बदलाव इत्यादि में संशोधन करने उपरांत यह सेवा उपलब्ध होगी।

Advertisement

उन्होंने बताया कि नए सिस्टम के तहत हर स्टेज पर समय की सही ट्रेकिंग होगी और मतदाता को एसएमएस से जानकारी दी जाएगी। इससे सेवा व वितरण में सुधार होगा और डाटा सुरक्षा भी बनी रहेगी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की मतदाताओं को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में यह एक बड़ी पहल है।

उल्लेखनीय है कि चार महीनों में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेष कुमार के साथ चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधु व डॉ. विवेक जोशी ने मतदाताओं व अन्य हितधारकों के लाभ के लिए कई नई पहल की हैं।

Advertisement
×