15 दिन में डाक से पहुंच जाएगा फोटोयुक्त मतदान पहचान पत्र : अग्रवाल
चंडीगढ़, 18 जून (ट्रिन्यू)
मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता तक फोटोयुक्त पहचान पत्र 15 दिनों के अंदर-अंदर पहुंचाने के लिए एक नई मानक संचालन प्रक्रिया जारी की है। उन्होंने बताया कि मतदाता के नए पंजीकरण, वर्तमान मतदाता के रूप में किसी प्रकार का बदलाव इत्यादि में संशोधन करने उपरांत यह सेवा उपलब्ध होगी।
उन्होंने बताया कि नए सिस्टम के तहत हर स्टेज पर समय की सही ट्रेकिंग होगी और मतदाता को एसएमएस से जानकारी दी जाएगी। इससे सेवा व वितरण में सुधार होगा और डाटा सुरक्षा भी बनी रहेगी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की मतदाताओं को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में यह एक बड़ी पहल है।
उल्लेखनीय है कि चार महीनों में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेष कुमार के साथ चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधु व डॉ. विवेक जोशी ने मतदाताओं व अन्य हितधारकों के लाभ के लिए कई नई पहल की हैं।