Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सुल्तान जडौला को वोट देकर प्रदेश में बनायें कांग्रेस सरकार

कैथल, 27 सितंबर (हप्र) पूंडरी से कांग्रेस उम्मीदवार सुल्तान सिंह जडौला के समर्थन में पूंडरी स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित जन आशीर्वाद रैली को प्रतिपक्ष नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने संबोधित किया। रैली में पहुंचने पर कांग्रेस...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पूंडरी में शुक्रवार को आयोजित रैली में मौजूद भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस उम्मीदवार सुल्तान जडौला, पूर्व विधायक तेजवीर सिंह व अन्य नेता। -हप्र
Advertisement

कैथल, 27 सितंबर (हप्र)

पूंडरी से कांग्रेस उम्मीदवार सुल्तान सिंह जडौला के समर्थन में पूंडरी स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित जन आशीर्वाद रैली को प्रतिपक्ष नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने संबोधित किया। रैली में पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम हुड्डा व पार्टी प्रत्याशी सुल्तान सिंह जडौला का फूलों की माला और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की 36 बिरादरी ने मन बना लिया है कि अबकी बार कांग्रेस की सरकार बनानी है। उन्होंने कहा कि पूंडरी से कांग्रेस उम्मीदवार सुल्तान सिंह जडौला को ज्यादा से ज्यादा वोट से जीतवाकर कांग्रेस सरकार बनाने में योगदान दें। सुल्तान जडौला को दिया एक-एक वोट भूपेंद्र हुड्डा को जाएगा। इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा की सरकार किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी, युवा सहित आमजन विरोधी है।

Advertisement

जन आशीर्वाद रैली में पूंडरी हलके के विभिन्न गांवों के सरपंचों ने सुल्तान जडौला का समर्थन किया। इनमें राजेश सरपंच मुन्नारेहड़ी, राजेश सरपंच सिरसल, सुरेश सरपंच सांच, गुरमीत सरपंच बुच्ची, रणजीत सरपंच रसीना, महीपाल मोहना, राजीव सरपंच बदनारा, नरेंद्र सरपंच पिलनी, नरेंद्र सरपंच बाकल, अनिल सरपंच अहमदपुर, दिनेश सरपंच करोड़ा, कश्मीर सरपंच पबनावा, अंकुश सरपंच बुच्ची, सोहन लाल फतेहपुर, जसबीर सरपंच बेगपुर, नरेश सरपंच कौल, धीरा सरपंच आहूं, डॉ. सतपाल सरपंच साकरा, महीपाल सरपंच बरोट, श्याम सुंदर पूर्व सरपंच कौल, कुलदीप सरपंच पाबला, संदीप सरपंच जडौला, ओमप्रकाश पूर्व सरपंच खेड़ी साकरा, अशोक कुमार मैहला प्रतिनिधि ब्लाक समिति पूंडरी चेयरमैन सहित सैकड़ों लोगों शामिल थे। जन आशीर्वाद रैली में विधायक रणधीर सिंह गोलन, पूर्व विधायक तेजवीर सिंह, युवा नेता विकास तंवर, कंवरपाल करोड़ा, सुरेश रोड़, अमित रमाणा, भूप सिंह सैनी, कमलदीप हाबड़ी, दिलबाग शर्मा भाणा सहित अन्य नेताओं ने कांग्रेस उम्मीदवार सुल्तान जडौला के पक्ष में मतदान की अपील की।

Advertisement

आजाद उम्मीदवारों ने दिया समर्थन

पूंडरी विधानसभा क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार अमित रमाणा व दिलबाग शर्मा भाणा ने अपने साथियों सहित सुल्तान जडौला का समर्थन किया। इस अवसर पर सुल्तान सिंह जडौला ने कहा कि युवा साथी अमित रमाणा व दिलबाग शर्मा भाणा सहित सभी साथियों को कांग्रेस पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाऐगा।

Advertisement
×