वोकल फॉर लोकल, आत्मनिर्भरता और स्वदेशी से बनेगा विकसित भारत: नायब
नायब सिंह सैनी ने विजय दशमी की बधाई देते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धासुमन भी अर्पित किए। उन्होंने कहा कि इस बार दिवाली मेला का थीम आत्मनिर्भर भारत.स्वदेशी मेला और वी यूनाइट फैमिलीज है। जिस प्रकार स्वतंत्रता आंदोलन को स्वदेशी के मंत्र से ताकत मिली, वैसे ही देश की समृद्धि को भी स्वदेशी के मंत्र से शक्ति मिलेगी। हमें वो सामान खरीदने चाहिए जोकि मेड इन इंडिया हो, जिसमें देश के नौजवानों की मेहनत लगी हो। इतिहास से पता चलता है कि जब भारत को सोने की चिडिया कहा जाता था, उस काल की समृद्धि में स्वदेशी का बड़ा योगदान था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 7 अक्टूबर तक चलने वाला यह मेला उत्सव एवं मनोरंजन के साथ-साथ स्थानीय व्यापार, संस्कृति और कला को बढ़ावा देने का एक सशक्त मंच है। स्वदेशी का उत्सव दिवाली मेला देश के शिल्पकारों का मनोबल भी बढ़ाता है। उन्होंने मेला में पहले ही दिन पहुंचे लोगों से कहा कि आप यहां से सामान खरीदेंगे तो न केवल शिल्पकारों को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि देश आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ेगा। स्वदेशी के संकल्प को जन आंदोलन बनाने के लिए देश भर में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान चलाया जा रहा है जोकि भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर तक चलेगा।
उन्होंने मेला के आयोजन के लिए पर्यटन विभाग, शिल्पकारों, गीत-संगीत के दलों की प्रशंसा भी की। इससे पहले उन्होंने मेला परिसर का भ्रमण भी किया और मेला के प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन भी किया। मुख्य चौपाल में कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
स्वदेशी अपनाएंगे, देश को आत्मनिर्भर बनाएंगे: डॉ. अरविंद शर्मा
सहकारिता, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डा. अरविंद शर्मा ने दिवाली मेला के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज देश स्वदेशी उत्पादों को लेकर आगे बढ़ रहा है। देश को आत्मनिर्भर बनाने में स्वदेशी उत्पादों की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका है। हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री के संकल्प पर आगे बढ़ते हुए अपने बजट अभिभाषण में प्रदेश में स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन देने के लिए मेलों के आयोजन की घोषणा की थी। पर्यटन विभाग ने इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए पहले मैंगो मेला फिर राखीगढ़ी मेला और अब सूरजकुंड में दिवाली मेला का आयोजन किया है। आज से आरंभ होकर 7 अक्टूबर तक चलने वाले इस मेले में करीब 450 स्थलों पर स्वदेशी उत्पाद प्रदर्शित किए गए है।
उन्होंने शुभारंभ समारोह में पहुंचे लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वदेशी अपनाकर, देश को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लेना चाहिए। प्रधानमंत्री ने जीएसटी की दरों के सरलीकरण से देशवासियों को त्योहारों का उपहार भी दिया है।
इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर, बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा, पर्यटन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती कला रामचंद्रन, हरियाणा पर्यटन निगम के एमडी डॉ. शालीन, उपायुक्त विक्रम सिंह यादव सहित गणमान्य उपस्थित रहे।