Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Visa Fraud Jind Couple अमेरिका भेजने का झांसा देकर दंपती से 17.45 लाख ठगे

यूके यूनिवर्सिटी में दाख़िले, वर्क परमिट और फर्जी दस्तावेज़ों से किया गया फ्रॉड
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जसमेर मलिक/हमारे प्रतिनिधि

जींद, 8 जून

Advertisement

हरियाणा के जींद ज़िले में एक दंपती को अमेरिका भेजने का सपना दिखाकर 17 लाख 45 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। आरोपियों ने पहले यूके यूनिवर्सिटी में एडमिशन और वर्क परमिट का झांसा दिया, फिर वहां से अमेरिका भेजने का आश्वासन देकर किश्तों में लाखों रुपए हड़प लिए। अंततः विदेश भेजने के बजाय न तो वीजा मिला, न कोर्स और न ही पैसे लौटे। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

रोहड़ निवासी नवदीप ने बताया कि उसका भाई अमृत सिंह और भाभी कोमलप्रीत कौर विदेश जाना चाहते थे। उन्होंने पानीपत अनाज मंडी में बैठने वाले अभिषेक चौहान और दीपक चंद से संपर्क किया। दोनों घर आए और भरोसा दिलाया कि वे दंपती को लीगल तरीके से अमेरिका भेज देंगे, जिसकी कुल लागत 38 लाख रुपए बताई गई।

हर किस्त में नए बहाने

शुरुआत में 28 अक्टूबर 2022 को डेढ़-डेढ़ लाख रुपए नकद और RTGS से लिए गए। इसके बाद कहा गया कि पहले यूके भेजा जाएगा, वहां कोर्स करवाकर वर्क वीजा दिलाया जाएगा और फिर अमेरिका भेजा जाएगा।

कोर्स के नाम पर, बैंक स्टेटमेंट दिखाने के बहाने, बीमा और डॉक्टरी जांच के नाम पर बार-बार रकम मांगी जाती रही। इस तरह कुल 17 लाख 45 हजार रुपए अलग-अलग किश्तों में वसूले गए। इतना ही नहीं, खाली चेकों पर साइन करवाए गए और फर्जी यूनिवर्सिटी लैटर तक भेजा गया, जिसमें कोर्स फीस के नाम पर 8 लाख रुपए दर्शाए गए थे।

पैसे मांगे तो मिली जान से मारने की धमकी

जब महीनों बीत गए और कोई वीजा नहीं आया तो नवदीप ने रकम वापस मांगी। तब आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और पानीपत का कार्यालय बंद कर दिल्ली शिफ्ट कर लिया। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने फर्जी डिग्री बनवाकर कोमलप्रीत कौर के नाम पर दस्तावेज तैयार किए थे। शिकायतकर्ता के अनुसार, दोनों आरोपियों पर करनाल में भी ऐसे ही मामलों में केस दर्ज हैं।
सफीदों सदर थाना पुलिस ने म्यूर विहार, दिल्ली निवासी अभिषेक चौहान और प्रीत विहार, खिचड़ीपुर निवासी दीपक चंद के खिलाफ धोखाधड़ी, कबूतरबाजी और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Advertisement
×