मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विनायक को बेस्ट मेल, साक्षी को बेस्ट फीमेल स्टूडेंट पुरस्कार

अम्बाला शहर, 23 मई (हप्र) पीकेआर जैन पीजी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बीएड व एमएड सत्र 2022-24 के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन गतिविधि प्रभारी डा. अमनप्रीत कौर जस्सर द्वारा समस्त स्टॉफ के सहयोग से किया गया। मंच...
अम्बाला शहर में बृहस्पतिवार को पीकेआर काॅलेज के चुने गए विशेष छात्र प्रिंसिपल के साथ। -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 23 मई (हप्र)

पीकेआर जैन पीजी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बीएड व एमएड सत्र 2022-24 के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन गतिविधि प्रभारी डा. अमनप्रीत कौर जस्सर द्वारा समस्त स्टॉफ के सहयोग से किया गया। मंच संचालन का कार्यभार बीएड छात्राओं शालू, महिमा, चेतना व नेहा जिंदल ने संभाला। साक्षी ने एक कविता प्रस्तुत कर अपने मन के भावों को प्रकट किया। चेतना व अमनदीप, सिमरनजीत व इंद्रजीत ने सामूहिक नृत्य तथा रवीना ने एकल नृत्य प्रस्तुत कर सबको आनंद से सराबोर कर दिया। तत्पश्चात चाहत जैन ने बीती यादों को एक वीडियो के माध्यम से ताजा किया। छात्रा सपना ने अपने अनुभवों को सभी के साथ सांझा किया।

Advertisement

कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा कुछ फन गेम्स भी आयोजित की गईं। इस समारोह में चेतना शर्मा को मिस एलिगेंट, शालू को डायनामिक पर्सनेलिटी, रिद्धि शर्मा को मिस एनरजेटिक, चाहत जैन को मिस ग्रेेशियस और अमनदीप को मिस विवेशियस, सपना को मिस स्टायलिश, विनायक को बेस्ट मेल स्टूडेंट तथा साक्षी को बेस्ट फीमेल स्टूडेंट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कॉलेज प्राचार्या डा. मुदिता भटनागर ने छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे सभी उच्च से उच्च पदों पर पहुंचें परंतु एक शिक्षक व छात्र बनकर हमेशा कुछ नया सीखने के लिए प्रयासरत रहें। साथ ही उन्होंने कहा कि व्यक्ति के निर्माण में समाज की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अत: एक व्यक्ति को विशेषकर अध्यापक को समाज के विकास के लिए अपनी सेवाएं अवश्य देनी चाहिए।

Advertisement
Show comments