ग्रामीणों को पॉलिथीन के दुष्परिणामों के प्रति किया जागरूक
इन्द्री, 2 जून (निस)
उपमंडल के गांव गढ़ी साधान में स्वच्छता अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में ग्रामीणों को स्वच्छता एवं साफ-सफाई, जल संरक्षण व पॉलीथिन के प्रयोग से होने वाली हानियों के प्रति भी जागरूक किया। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के खंड समन्वयक ब्रह्मजीत ने कहा कि प्रदूषण एक विश्वव्यापी समस्या बन गई है। उद्योगों और मोटर वाहनों का बढ़ता उत्सर्जन और वृक्षों की निर्मम कटाई प्रदूषण के कारण हैं। पशु-पक्षी, पेड़-पौधे और इन्सान सब विश्वव्यापी समस्या की चपेट में हैं। पेट्रोल, डीजल व कोयले के प्रयोग से कार्बन-डाइऑक्साइड, मीथेन नाइट्रस आक्साइड आदि गैसें निकलती हैं, जिसके कारण हमारे वातावरण पर असर पड़ता है। यह पृथ्वी के तापमान में वृद्धि करता है।
उन्होंने कहा कि औद्योगीकरण और शहरीकरण से जुड़ी एक दूसरी समस्या जल प्रदूषण है। उन्होंने कहा कि दैनिक जीवन में पॉलिथीन का प्रयोग जितना सुविधाजनक लगता है, उसका परिणाम उतना ही घातक है क्योंकि प्रयोग किए गए पॉलीथिन को नष्ट करना गंभीर समस्या है। जलने पर भी पॉलिथीन पूरी तरह नष्ट नहीं होते। इससे पर्यावरण प्रदूषित होता है।
सफाई का जीवन में बहुत महत्व है। गंदगी के कारण अनेक बीमारियां पनपती हैं। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत गंदगी पॉलीथिन के प्रयोग से फैलती है। इस मौके पर ग्राम सचिव शिवानी वर्मा, सरपंच प्रतिनिधि संतकुमार, आंगनवाड़ी वर्कर ममता रानी, दर्शना देवी सहित काफी संख्या में पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।