मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

घर में घुसकर लड़की को अगवा करने से ग्रामीणों में गुस्सा, पंचायत बुलाई, थाने पहुंचे

रेवाड़ी, 25 फरवरी (हप्र) बावल थाना क्षेत्र के गांव रणसी माजरी के एक घर से दिनदहाड़े एक लड़की को अगवा करने के मामले से इलाके में दहशत है। इस अपहरण को लेकर पूरे गांव में रोष व्याप्त है। मंगलवार को...
रेवाड़ी के बावल के गांव रणसी माजरी में लड़की के अपहरण के विरोध में थाना प्रभारी से मिलते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 25 फरवरी (हप्र)

बावल थाना क्षेत्र के गांव रणसी माजरी के एक घर से दिनदहाड़े एक लड़की को अगवा करने के मामले से इलाके में दहशत है। इस अपहरण को लेकर पूरे गांव में रोष व्याप्त है। मंगलवार को गांव में बुलाई गई पंचायत में लड़की को बरामद करने व अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने की मांग की। पंचायत के लोग बावल थाना पहुंचे और थाना प्रभारी से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

Advertisement

यह है मामला

पंचायत में मौजूद धर्मेन्द्र ने कहा कि सोमवार को पांच लोग एक कार में सवार होकर आये। उन्होंने एक घर में घुसकर लड़की के किडनैप का प्रयास किया। घर में मौजूद महिलाओं ने जब इसका विरोध किया तो उनकी जमकर पिटाई की गई। तत्पश्चात वे लड़की को कार में डालकर ले गए। इस वारदात से पूरे गांव में रोष है। इस मुद्दे को लेकर मंगलवार को गांव में पंचायत बुलाई गई। पंचायत में लिये गए फैसले के अनुसार ग्रामीण बावल थाना पहुंचे और थाना प्रभारी संजय कुमार को पीडि़त परिवार व ग्रामीणों में व्याप्त रोष से अवगत कराया। धर्मेन्द्र ने कहा कि जिस कार में अपहरण किया गया था, वह बरामद हो गई है। पूछताछ में पता चला कि यह कार किसी विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आरोपियों ने किराये पर ली थी। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आरोपी किसी सूरत में भी बख्शे नहीं जाएंगे और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीमें इस मिशन पर लगा दी गई है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द ही आरोपी नहीं पकड़े गए तो दोबारा पंचायत बुलाकर जिला पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आरोपियों में से दो की पहचान हो गई है। पुुलिस को अवगत करा दिया गया है।

Advertisement
Show comments