गोल्ड मेडल विजेता नेहा सांगवान का ग्रामीणों ने किया स्वागत
झज्जर, 3 जून (हप्र)
मंगोलिया की राजधानी उलनबतुर में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली नेहा सांगवान का गांव में पहुंचने पर स्वागत किया गया। ग्रामीणों के साथ-साथ खानपुर खुर्द के कृष्ण अखाड़े में नेहा का स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने नेहा का मुंह मीठा करा कर उसका गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया। जजपा के झज्जर जिला प्रभारी राकेश जाखड़ भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ जिस तरह से गांव और क्षेत्र की बेटियां खेलों में मुकाम हासिल कर रही हैं, उससे ऐसा लगता है कि अब हमारी बेटियां किसी भी फिल्ड में बेटों से कम नहीं है। उन्होंनें कहा कि गांव गोरिया की बेटी मन्नु भाकर और सुरूचि भी उनके क्षेत्र की बेटियां है जोकि खेलों में छाई हुई है। इसी तरह से अब नेहा सांगवान ने भी क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि गांव हीं नहीं बल्कि पूरा क्षेत्र चाहता है कि नेहा सांगवान एशियन,कॉमनवेल्थ और ओलम्पिक में गोल्ड लाकर अपने क्षेत्र और प्रदेश् का नाम रोशन करे। मौके पर व्यामशाला के संचालक गुरु कृष्ण, कोच सज्जन मनदोला, देवेंदर कोच, दिलबाग साहब रामकिशन मनजेश, ब्लाली जिटल, पहलवान खानपुर मौजूद रहे।