मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ग्रामीणों ने सनौली खुर्द के मेन अड्डे का पानी झांबा गांव में आने को लेकर किया प्रदर्शन

पानीपत के गांव सनौली खुर्द के अड्डे व कालोनी का गंदा पानी गांव झांबा के मेन नाले में आने के विरोध में बुधवार को झांबा के ग्रामीणों ने सरपंच पति महेश त्यागी के नेतृत्व में पंचायत की और उसके...
पानीपत के गांव झांबा के मेन अड्डे पर सनौली खुर्द के अड्डे का पानी रोकने की मांग को लेकर प्रर्दशन करते हुए ग्रामीण।-हप्र
Advertisement

पानीपत के गांव सनौली खुर्द के अड्डे व कालोनी का गंदा पानी गांव झांबा के मेन नाले में आने के विरोध में बुधवार को झांबा के ग्रामीणों ने सरपंच पति महेश त्यागी के नेतृत्व में पंचायत की और उसके उपरांत ग्रामीणों ने गांव के मेन चौक पर रोष प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जिला एवं खंड प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह में सनौली खुर्द के अड्डे के गंदे पानी को गांव झांबा के मेन नाले में आने से नहीं रोका गया तो सभी ग्रामीण धरना, प्रदर्शन करने पर मजबूर होगे। गांव झांबा के सरपंच पति महेश त्यागी, किसान राजेश, सतबीर व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव सनौली खुर्द के अड्डे व कालोनी का पानी झांबा के मेन नाला में आता है और गांव झांबा का भी गंदा पानी उसी नाला से होकर गांव के तालाब में जाता है। गांव झांबा का तालाब छोटा है और दोनों गांव का पानी तालाब में जाने से बारिश के मौसम में तालाब ओवरफ्लो हो जाता है और साथ लगते धान के खेतों में तालाब का पानी भर जाता है। इससे कई किसानों की फसल खराब हो जाती है। उन्होंने बताया कि अभी भी तालाब के साथ लगते धान के खेतों में कई फीट पानी भरा हुआ है और इससे धान की फसल खराब होने का अंदेशा है। इसके समाधान की मांग को लेकर ग्रामीण समाधान शिविर, एसडीएम समालखा, बीडीपीओ सहित प्रशासनिक अधिकारियों को गुहार लगा चुके हैं, पर आज तक समाधान नहीं हो पाया। ग्रामीणों ने बुधवार को इसको लेकर सनौली बीडीपीओ कार्यालय में शिकायत दी है। इस दौरान ग्रामीण सुरेंद्र, केला देवी, सोनू, बनारसी, बलराम व राजू आदि मौजूद रहे।

Advertisement

सनौली खंड के एसईपीओ प्रवीन कुमार ने बताया कि गांव झांबा के ग्रामीणों ने शिकायत दी है और इस संबंध में सनौली खुर्द व झांबा की पंचायतों को लैटर जारी किया जा रहा है, जिसमें सनौली खुर्द के सरपंच संजय त्यागी को अपने गंदे पानी का समाधन करने को कहा जाएगा और गांव झांबा की पंचायत से भी इसको लेकर पूछा जाएगा कि पानी रोकने में उनको कोई दिक्कत तो नहीं है।

Advertisement
Show comments