ग्रामीणों ने की छात्राओं के लिए विशेष बस सेवा शुरू करने की मांग
जगाधरी के बीकेडी रोड इलाके से सैंकड़ों की संख्या में लड़कियां जगाधरी-यमुनानगर के शिक्षण संस्थानों में पढ़ने के लिए आते हैं, लेकिन बस सेवा होने से इन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के खदरी, तेलीपुरा, जयराम पुर, अलीपुरा, मंडोली, शहजादपुर, फतेहगढ़, रामपुर, माडो, हलदरी, लोहरीवाला, नंदनगढ़, इस्माइलपुर, बिचपड़ी, नत्थनपुर, लाकड़, भीलपुरा, नवाजपुर, मनभरवाला आदि गांव के रमन कुमार, सुभाष चंद, प्रदीप कुमार, बिक्रम सिंह, रमेश चंद,अरूण कुमार,सुखविंदर सिंह, संदीप कुमार, सुमित गुर्जर, अशोक कुमार आदि का कहना है कि सुबह के समय बसों में बहुत ज्यादा भीड़ होती है। लड़के-लड़कियां बसों में लटक कर जाती हैं।
कांग्रेस के युवा नेता भूपेंद्र जयरामपुर का कहना है कि इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने बताया कि इसे लेकर जिला उपायुक्त से बात की है। उनका कहना है कि अब इस रोड पर परिवहन विभाग की दो बसें चल रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस रोड पर लड़कियों के लिए विशेष बस चलनी चाहिए। इस बारे में विधायक चौधरी अकरम खान का कहना है कि वह विधानसभा सत्र में व्यस्त हैं। इसके बाद इस बाबत परिवहन विभाग के अधिकारियों से बात कर उचित कदम उठाए जाएंगे।