बिजली निगम की छापेमारी के विरोध में बिजलीघर पर ग्रामीणों ने काटा बवाल
चरखी दादरी, 1 अगस्त (निस)
कस्बा झोझू क्षेत्र बिजली निगम की टीम द्वारा की जा रही छापेमारी को लेकर ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सांगवान खाप के कन्नी प्रधान सूरजभान की अगुवाई में झोझू बिजलीघर पहुंचे और रोष जताया। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजलीघर पर ताला जड़ने व रोड जाम करने की भी चेतावनी भी दी।
रोष जता रहे लोगों ने कहा कि बिजली कर्मचारी किसी भी गरीब के घर छापा मारने घुस जाते हैं और न महिलाओं के सम्मान की परवाह करते हैं और न ही परिवार की स्थिति का कोई ख्याल रखते हैं। गरीब आदमी के घ्ार में भी छापा मारकर लाख, दो लाख की चपत लगा देते हैं। जिससे गरीब आदमी पर तो समस्या का पहाड़ टूट पड़ता है। मौके पर निगम के एसडीओ व बिजली कर्मियों के साथ ग्रामीणों ने आपस में विचार-विमर्श करते हुए आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद में ग्रामीण शांत हुए और समाधान नहीं होने पर रोड जाम की चेतावनी दी।