मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वेतन की मांग को लेकर ग्राम सचिवों ने ज्ञापन सौंपा

ग्राम सचिव वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र कुंडू के नेतृत्व में जिले के दर्जनों ग्राम सचिवों ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी से समय पर वेतन न मिलने बारे मुलाकात की। ग्राम सचिवों ने बताया कि जिले...
फतेहाबाद में डीडीपीओ से वेतन की मांग को लेकर मिलता ग्राम सचिवों का प्रतिनिधिमंडल। -हप्र
Advertisement

ग्राम सचिव वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र कुंडू के नेतृत्व में जिले के दर्जनों ग्राम सचिवों ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी से समय पर वेतन न मिलने बारे मुलाकात की। ग्राम सचिवों ने बताया कि जिले में कार्यरत ग्राम सचिवों को पांच महीने से वेतन नहीं मिल रहा है, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी अनूप सिंह ने ग्राम सचिवों को आश्वस्त किया कि प्रदेश मुख्यालय से बात चल रही है और जल्द ही बजट मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि वह लगातार मुख्यालय के संपर्क में हैं और उन्हें ग्राम सचिवों की समस्याओं बारे अवगत करवा दिया गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही बजट जारी कर दिया जाएगा। इसके अलावा जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ने बाढ़ प्रभावित गांवों बारे विस्तार से चर्चा की और ग्राम सचिवों को निर्देश दिया कि वह आमजन की मदद करने में अग्रणी भूमिका अदा करें और अपने-अपने क्षेत्र में बारिश की गतिविधियों पर नजर बनाए रखें। इस मौके पर ग्राम सचिव वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र कुंडू, कृष्ण कुमार, अमित कुमार, रविंदर, राजबीर, नरेंद्र चानना, शीशपाल, सकीना, भारती, दीपाली, महावीर, मेघराज, राजकुमार सहित दर्जनों ग्राम सचिव उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Show comments