गांव जमाल दो बहनों को मिली एक साथ नौकरी, ग्रुप डी में गांव के 7 युवाओं का चयन
ऐलनाबाद, 8 मार्च (निस)
हरियाणा सरकार द्वारा जारी ग्रुप डी के परीक्षा परिणाम में सिरसा जिले के गांव जमाल से 7 युवाओं का चयन हुआ है। इसमें खास बात यह है कि दो सगी बहनों को एक साथ नौकरी मिली हैं। इससे इनके परिजनों सहित पूरे गांव में खुशी का माहौल है. नौकरी मिलने वाले युवाओं के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। गौरतलब है कि इससे पहले ग्रुप सी भर्ती में भी गांव के 13 युवाओं का चयन हुआ था।
जानकारी के मुताबिक जमाल गांव से ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में मोनिका और रचना पुत्री शीशपाल निठरवाल का चयन हुआ है। मोनिका को दूसरी नौकरी मिली है। इससे पहले हाल ही में मोनिका का हरियाणा पुलिस की भर्ती में चयन हो चुका है। दोनों बहनों के माता पिता खुशी से फुले नहीं समां रह हैं। इनके अलावा गांव जमाल से युवा मुकेश सहू, विजेंद्र कुमार, सुभाष सिंदड़, पूनम कस्वां और राजेश कस्वां का भी चयन हुआ है।