मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विक्रम कादयान भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल

झज्जर, 16 सितंबर (हप्र) बेरी हलके से भाजपा की टिकट पर दो बार चुनाव लड़ चुके विक्रम कादयान ने सोमवार को कांग्रेस की सदस्यता हासिल कर ली। पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा।...
नयी दिल्ली में सोमवार को पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में विक्रम कादयान कांग्रेस में शामिल हाेते हुए। -हप्र
Advertisement

झज्जर, 16 सितंबर (हप्र)

बेरी हलके से भाजपा की टिकट पर दो बार चुनाव लड़ चुके विक्रम कादयान ने सोमवार को कांग्रेस की सदस्यता हासिल कर ली। पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा। पार्टी टिकट न मिलने से विक्रम कादयान पिछले कई रोज से भाजपा हाईकमान से नाराज थे। बीते दिनों उन्होंने भाजपा के सभी अहम पदों से त्यागपत्र देते हुए अपने समर्थकों की बेरी मुख्यालय पर बैठक बुलाई थी। पंचायत में विक्रम कादयान ने समर्थकों को आश्वासन दिया था कि वह फैसला अपने समर्थकों के संघर्ष, बलिदान और उनके प्रति सहानुभूति को ध्यान में रखकर लेंगे। इस मौके पर भूपेन्द्र हुड्डा के साथ-साथ बेरी हलके के 6 बार के कांग्रेस विधायक और मौजूदा प्रत्याशी डा.रघुबीर सिंह कादयान ने उनका पार्टी में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि विक्रम कादयान को पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा और निश्चित तौर पर पार्टी को उनके शामिल होने से मजबूती मिलेगी। विक्रम कादयान पूर्व केन्द्रीय मंत्री और बेरी हलके के वरिष्ठ नेता रहे प्रो. शेर सिंह के भतीजे व बेरी हलके से दो बार विधायक रहे ओमप्रकाश बेरी के पुत्र हैं।

Advertisement

Advertisement
Show comments