मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विकास नचार के सिर सजा ताज, 83 मतों से जीते

उचाना (जींद), 3 नवंबर (हप्र) उचाना मंडी के प्रधान पद का चुनाव रविवार को भारी गहमगामी के बीच मतदान से हुआ। इसमें विकास नचार ने 83 मतों के अंतर से वेद प्रकाश को पराजित किया। महाराजा अग्रसेन मंदिर धर्मशाला में...
उचाना में पराजित प्रत्याशी के पैर छूते विकास नचार। -हप्र
Advertisement

उचाना (जींद), 3 नवंबर (हप्र)

उचाना मंडी के प्रधान पद का चुनाव रविवार को भारी गहमगामी के बीच मतदान से हुआ। इसमें विकास नचार ने 83 मतों के अंतर से वेद प्रकाश को पराजित किया। महाराजा अग्रसेन मंदिर धर्मशाला में हुए चुनाव में मंडी के लाइसेंस धारक 324 आढ़तियों में से 315 आढ़तियों द्वारा अपने मत का प्रयोग किया गया। एक-एक वोट डलवाने के लिए दोनों उम्मीदवारों के समर्थक लगे हुए थे। सुबह 9 बजे मर्दन शुरू हुआ और दोपहर बाद मतगणना हुई। इसमें विकास नचार को 199 मत मिले, जबकि वेद प्रकाश उचाना खुर्द को 116 मत मिले। मा. रामप्रसाद, मा. शीशपाल की देखरेख में मतदान हुआ। चुनाव को लेकर बनाई गई पांच सदस्यों की कमेटी में शामिल हवा सिंह करसिंधु, वीरेंद्र प्रधान, रामदत्त डाहोला, दलबीर खेड़ी मसानिया, राजेंद्र की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया हुई। चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल चुनाव शुरू होने से गिनती पूरी होने तक तैनात रहा।

Advertisement

विकास ने पराजित उम्मीदवार के पैर छूकर लिया उनका आशीर्वाद

चुनाव जीतने के बाद वेदप्रकाश के पांव छूकर विकास नचार ने उनसे आशीर्वाद लिया। चुनाव जीतने के बाद विकास नचार ने कहा कि जो जिम्मेदारी चुनाव में विजयी बना कर आढ़तियों ने उन्हें सौंपी है, वे उसको निष्ठा से निभाएंगे। उनकी जीत सभी की जीत है। सभी से मिलकर आढ़तियों, किसानों को आने वाले फसल के सीजन संबंधित समस्याओं को दूर करवाएंगे।

Advertisement
Show comments