विज का 'ग्रीन तोहफा' : अम्बाला में पांच और नई एसी ई-बसें
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला में पर्यावरण के अनुकूल लोकल/शहरी बस सेवा को बढ़ावा देने के लिए अम्बाला में पांच और नई वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों (ई-बस) को लोकल रूट पर शामिल किया गया है। इससे पहले 10 इलेक्ट्रिक बसें थीं, अब पांच नई इलेक्ट्रिक बसें मिलने पर इनकी संख्या 15 हो गई है, जोकि पर्यावरण के अनुकूल बेहतर एवं सकारात्मक कदम है। विज ने कहा कि लोकल/शहरी बस सेवा को यात्रियों के लिए आरामदायक बनाने के लिए पांच और नई इलेक्ट्रिक एसी बसें अम्बाला रोडवेज डिपो को मिल चुकी हैं और इनका संचालन लोकल रूट पर किया जाएगा। ई-बसों के संचालन से यात्रियों का सफर आरामदायक एवं सुविधाजनक होगा। विज ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसें पर्यावरण अनुकूल होने के साथ-साथ वातानुकूलित हैं। महानगरों की तर्ज पर अम्बाला में भी लोकल बस सेवा को पूरी तरह से वातानुकूलित ई-बस सेवा में बदलने की ओर कदम बढ़ाए जा रहे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि यात्रियों को बसों का इंतजार करने के लिए खड़े न रहना पड़े, इसके लिए अम्बाला में लोकल बस रूट पर आधुनिक 23 नये बस क्यू शेल्टर बनाने का कार्य भी प्रारंभ किया जा चुका है। इन बस क्यू शेल्टरों में लोगों के बैठने के साथ बिजली व लाइट की सुविधा भी होगी।
गौरतलब है कि इस समय लोकल परिवहन की बढ़ती मांग को देखते हुए कुल 25 बसों का संचालन परिवहन विभाग द्वारा किया जा रहा है, जिसमें अब इलेक्ट्रिक एसी बसों की संख्या 15 हो गई है।
