Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विज के सपनों को आज मिलेगी ‘मनोहरी उड़ान’

चंडीगढ़, 14 अक्तूबर (ट्रिन्यू) हरियाणा के दूसरे एयरपोर्ट पर जल्द काम शुरू होगा। रविवार यानी पहले नवरात्र के मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर केंद्र की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम– ‘उड़ान’ के तहत अंबाला कैंट में बनने वाले एयरपोर्ट का भूमि...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 14 अक्तूबर (ट्रिन्यू)

हरियाणा के दूसरे एयरपोर्ट पर जल्द काम शुरू होगा। रविवार यानी पहले नवरात्र के मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर केंद्र की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम– ‘उड़ान’ के तहत अंबाला कैंट में बनने वाले एयरपोर्ट का भूमि पूजन कर शिलान्यास करेंगे। इससे पहले सरकार हिसार में एयरपोर्ट बना चुकी है। हालांकि यह अभी ऑपरेशनल नहीं हुआ है। इस बीच, सरकार ने इसे इंटरनेशनल कारगो एयरपोर्ट के तौर पर विकसित करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है।

Advertisement

अंबाला एयरपोर्ट गृह मंत्री अनिज विज का ड्रीम प्रोजेक्ट है। कैंट में एयरफोर्स का बेस पहले से है। एयरफोर्स की हवाई पट्टी को ही रनवे के रूप में इस्तेमाल करने पर सहमति हो चुकी है। वहीं रक्षा मंत्रालय की लगभग 20 एकड़ जमीन भी एयरपोर्ट के लिए ली है। हरियाणा सरकार, विदेश मंत्रालय को 133 करोड़ अदा कर चुकी है। अंबाला में फिलहाल टर्मिनल बिल्डिंग बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा 16 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया जा चुका है।

इसी तरह से अंबाला एयरपोर्ट पर अन्य कार्यों के लिए सरकार अलग से 25 करोड़ की मंजूरी दे चुकी है। एयरपोर्ट के लिए विज ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी। केंद्र की मोदी सरकार ने भी ‘उड़े देश का आम नागरिक’ नारे के साथ ‘उड़ान’ स्कीम की शुरुआत की थी। एयरपोर्ट को लेकर हरियाणा सरकार और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के बीच 7 जुलाई, 2017 को एमओयू साइन हो चुका है।

इतना ही नहीं, उड़ान को लागू करते हुए हरियाणा सरकार एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) पर वैट घटाकर मात्र एक प्रतिशत कर चुकी है। शुरुआत में अंबाला से श्रीनगर के लिए 50 सीटर विमान चलाने की स्कीम बनी थी लेकिन यह सिरे नहीं चढ़ पाई। बहरहाल, सरकार ने बिग चार्टर्स नामक कंपनी के साथ एग्रीमेंट किया है। इसके तहत अंबाला से श्रीनगर तक पहले चरण में 19 सीटर विमान चलेगा। इस बीच, राज्य सरकार ने केंद्र से बात शुरू कर दी है ताकि अंबाला से आगरा, वाराणसी और केदारनाथ तक हवाई सेवा शुरू की जा सके।

अंबाला के कैपिटल चौक से जीटी रोड तक एयरफोर्स स्टेशन रोड को फोरलेन किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करूंगा। अंबाला में बनने वाले एयरपोर्ट का नाम ‘अम्बाला एयरपोर्ट अंबाला छावनी’ रखने का प्रस्ताव है।

-अनिल विज, गृह मंत्री- हरियाणा

Advertisement
×