विज ने सीएम फ्लाइंग को जांच के लिए पत्र लिखा
अम्बाला, 8 जुलाई (हप्र) ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने ऊर्जा विभाग में चीफ इलेक्ट्रिक इंस्पेक्टर (सीईआई) व परिवहन विभाग में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआई) पदों पर जांच के लिए सीएम फ्लाइंग को पत्र लिखा है। पत्रकारों से बातचीत में विज ने कहा कि रोजाना उनके पास ऊर्जा विभाग में चीफ इलेक्ट्रिक इंस्पेक्टर व परिवहन विभाग में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के पद पर ट्रांसफर के लिए काफी सिफारिशें आ रही हैं। उन्होंने बताया कि जांच करने पर पता चला कि इन दोनों पदों पर अत्यंत लूटपाट है, इसलिए उनके द्वारा मुख्यमंत्री के फ्लाइंग स्क्वाड को छापा मारने के लिए पत्र लिखा गया है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के भाजपा सरकार के भ्रष्ट होने व खेती और किसान का बंटाधार करने के आरोपों पर विज ने कहा कि सुरजेवाला को चारों तरफ काला ही काला नजर आता है और अंधेरा दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि आज सरकार किसानों को बिजली दे रही है। खाद के लिए हरियाणा के मंत्री केंद्रीय मंत्री से मिले और हक से ज्यादा खाद लेकर आए है।