विज के पांव में फ्रेक्चर, बेड रेस्ट की सलाह, सीएम ने जाना हाल
अम्बाला, 21 जून (हप्र)
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शनिवार दोपहर अम्बाला छावनी में बिजली मंत्री अनिल विज के आवास पर पहुंच कर उनका हालचाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
इस दौरान विज ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को शॉल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
इससे पहले मुख्यमंत्री सैनी के आवास पर पहुंचने पर मंत्री विज के भाई राजिंद्र विज, कपिल विज, चाचा रिटायर्ड विंग कमांडर एसडी विज, गौरव विज, शुभम विज व परिवार के अन्य सदस्यों के अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। बता दें कि विज के पांव में फ्रेक्चर की वजह से चिकित्सकों ने उन्हें कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है। विज को लगभग एक माह पहले पांव में चोट लग गई थी।
चोट होने के बावजूद वे लोगों से मुलाकात करते रहे, विकास कार्यों का निरीक्षण करते रहे और चंडीगढ़ में भी आते रहे। दर्द अधिक बढ़ा तो डॉक्टरों ने एक्सरे किया। इसके बाद अंगूठे में फ्रेक्चर मिला। इस मौके पर डीसी अजय सिंह तोमर, एसपी अजीत सिंह शेखावत, भाजपा जिला अध्यक्ष मनदीप राणा, प्रवेश शर्मा, हर्ष बिन्द्रा, रवि बुद्धिराजा, किरण पाल चौहान, बिजेन्द्र चौहान, राजीव डिम्पल, अजय बवेजा, जसबीर जस्सी, ललिता प्रसाद, दीपक भसीन, संजीव सोनी, बीएस बिन्द्रा, रेणू चौहान, आरती सहगल, श्याम सुंदर अरोड़ा, बलित नागपाल व प्रमोद लक्की मौजूद रहे।