प्रताप स्कूल की विधि करेंगी भारतीय नेटबाॅल टीम का नेतृत्व
खरखौदा (सोनीपत), 3 जून (हप्र) प्रताप स्कूल की खिलाड़ी विधि दहिया 5 से 8 जून तक हांगकांग में होने वाली बोहिनया इंटरनेशनल नेटबाॅल कप में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगी। विधि ने कहा कि भारतीय टीम की कप्तानी तक का...
खरखौदा के प्रताप स्कूल में विधि दहिया को हांगकांग के लिए रवाना करते प्रबंधन समिति के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement
खरखौदा (सोनीपत), 3 जून (हप्र)
प्रताप स्कूल की खिलाड़ी विधि दहिया 5 से 8 जून तक हांगकांग में होने वाली बोहिनया इंटरनेशनल नेटबाॅल कप में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगी। विधि ने कहा कि भारतीय टीम की कप्तानी तक का सफर प्रताप स्कूल प्रबंधन के सहयोग के बिना संभव नहीं था। मंगलवार को विधि दहिया को स्कूल से द्रोणाचार्य अवाॅर्डी ओमप्रकाश दहिया, संस्थापक प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया, पिता बिजेंद्र, माता संजीता और चाचा सोमबीर आर्य ने शुभकामनाओं और जीत के आशीर्वाद के साथ रवाना किया। स्पोर्ट्स डायरेक्टर ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विधि इससे पहले 1 बार इंटरनेशनल और 9 बार राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत चुकी हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार भी विधि भारतीय टीम को मेडल दिलाकर देश का नाम रोशन करेंगी।
Advertisement
Advertisement