ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अवैध हथियारों के साथ वीडियो बनाकर वायरल किया, एक काबू

रेवाड़ी, 19 मार्च (हप्र) सीआईए कोसली पुलिस ने गांव गोकलगढ़ में एक युवक द्वारा तीन अवैध हथियारों के साथ वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दहशत फैलाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी...
अवैध हथियार के साथ वीडियो वायरल करने का आरोपी पुलिस गिरफ्त में। -हप्र
Advertisement
रेवाड़ी, 19 मार्च (हप्र) सीआईए कोसली पुलिस ने गांव गोकलगढ़ में एक युवक द्वारा तीन अवैध हथियारों के साथ वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दहशत फैलाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान गांव गोकलगढ़ निवासी आदित्य उर्फ माया के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 अवैध देशी कट्टा बरामद किया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। जांचकर्ता ने बताया कि गत 18 मार्च को सीआईए कोसली को एक वीडियो मिला, जिसमें एक युवक तीन हथियारों को लहराता हुआ दिखाई दे रहा था। वीडियो मिलने के बाद सीआईए कोसली ने उसकी पहचान कराई, तो वह वीडियो गांव गोकलगढ़ निवासी आदित्य उर्फ माया निकला। इसके बाद सीआईए कोसली की टीम गांव गोकलगढ़ पहुंची तो गांव के जोहड़ के पास खड़ा आदित्य उर्फ माया पुलिस टीम को देखकर भागते हुए अपने घर में घुस गया। उसने घर के अंदर से गेट को बंद कर लिया। जो सीआईए कोसली की टीम ने ग्रामीणों की मौजूदगी में गेट को खुलवा कर आदित्य उर्फ माया को काबू कर लिया।सीआईए ने उपरोक्त वीडियो बारे गहनता से पूछताछ की तो आदित्य उर्फ माया ने बताया कि जिस समय वह पुलिस को देखकर भाग रहा था, उस समय उसके पास एक देशी कट्टा था। उसने देशी कट्टा गांव के मंदिर की दीवार के पास छुपाया है। जो आदित्य उर्फ माया की निशानदेही पर सीआईए कोसली पुलिस ने आरोपी से एक देशी कट्टा बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सदर रेवाड़ी में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी आदित्य उर्फ माया को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

Advertisement
Advertisement