मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

टिकट एजेंट से 13 लाख रुपए ले भागे शातिर

बहादुरगढ़, 12 जुलाई (निस) नया गांव चौक के पेहोवा के एयर टिकट एजेंट से शातिर 13 लाख रुपए लेकर फरार हो गये। आरोप है कि पुलिस की वर्दी में 4 व्यक्तियों ने चेकिंग के नाम पर उसकी गाड़ी रुकवाई और...
Advertisement

बहादुरगढ़, 12 जुलाई (निस)

नया गांव चौक के पेहोवा के एयर टिकट एजेंट से शातिर 13 लाख रुपए लेकर फरार हो गये। आरोप है कि पुलिस की वर्दी में 4 व्यक्तियों ने चेकिंग के नाम पर उसकी गाड़ी रुकवाई और वारदात को अंजाम दिया। सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisement

गगनदीप गांव फूलगढ़, तहसील पेहोवा का रहने वाला है। गगनदीप के अनुसार उसने व उसके भाई हरप्रीत सिंह ने पेहोवा में फ्लाई-वे टूर एंड ट्रैवल के नाम से एयर टिकट बुक करने का कार्यालय कर रखा है। टिकट के पैसे वे जतिन निवासी सेक्टर-7 द्वारका को देते हैं। मंगलवार की शाम को वह अपनी कार में 13 लाख रुपए लेकर जतिन को द्वारका देने के लिए चला था। जब वह बहादुरगढ़ में नया गांव बाईपास चौक के पास पहुंचा तो स्कॉर्पियो सवार 4 लोगों ने उसको रुकने का इशारा किया। चारों लोग पुलिस की वर्दी में थे। उन्होंने गाड़ी के कागजात व ड्राइविंग लाइसेंस मांगा। उन्होंने पिछली सीट पर पैसों से भरा बैग देखा और पैसों के बारे में पूछताछ की। आरोप है कि शातिर उसे गाड़ी समेत थाना ले जाने की बात करने लगे। इसके बाद आरोपी पैसों का बैग लेकर स्कार्पियों गाड़ी में फरार हो गये।

Advertisement
Tags :
एजेंटशातिर
Show comments