फतेहाबाद में बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन, SP ने दिए निर्देश
फतेहाबाद जिले में अपराधों की रोकथाम, कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ता और असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला पुलिस कप्तान सिद्धांत जैन ने एडवाइजरी जारी करते हुए जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों से अपील की है कि वे बिना...
फतेहाबाद जिले में अपराधों की रोकथाम, कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ता और असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला पुलिस कप्तान सिद्धांत जैन ने एडवाइजरी जारी करते हुए जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों से अपील की है कि वे बिना रजिस्ट्रेशन नंबर या फर्जी नंबर प्लेट वाले किसी भी वाहन को पेट्रोल, डीजल या अन्य प्रकार का ईंधन न दें।
एसपी जैन ने बताया कि बीते कुछ समय में जिले में घटित कई संगीन आपराधिक घटनाओं में ऐसे वाहनों का प्रयोग किया गया है, जिन पर या तो नंबर प्लेट नहीं थी या फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी। इससे अपराधियों की पहचान करना मुश्किल हो जाता है और वे कानून की पकड़ से बाहर रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि यदि पेट्रोल पंप संचालक सजग रहें और ईंधन भरने से पहले वाहनों की वैधता जांच लें, तो कई अपराधों को घटित होने से पहले ही रोका जा सकता है।
उन्होंने कहा कि यह निर्देश केवल एक सामान्य सलाह नहीं है, बल्कि स्पष्ट चेतावनी है। यदि कोई पेट्रोल पंप संचालक बिना नंबर प्लेट वाले वाहन को ईंधन भरते हुए पाया गया, तो इसे अपराध में परोक्ष सहयोग माना जाएगा। ऐसे मामलों में संबंधित पेट्रोल पंप पर कानूनी कार्रवाई, जुर्माना, तथा आवश्यकतानुसार लाइसेंस निरस्त करने तक की कार्रवाई की जा सकती है।
सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने परिसर में उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से स्थापित करें। ये कैमरे 24x7 कार्यशील स्थिति में हों और उनकी रिकॉर्डिंग कम से कम 60 दिनों तक सुरक्षित रखी जाए। कैमरों की पोजिशन इस प्रकार होनी चाहिए कि हर वाहन की नंबर प्लेट, चालक का चेहरा और उसकी गतिविधियां स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड हों।
इसके अतिरिक्त प्रत्येक पेट्रोल पंप पर कम से कम एक प्रशिक्षित सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जानी आवश्यक है। गार्ड को संदिग्ध गतिविधियों की पहचान करने और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए प्रशिक्षित किया जाए। यदि किसी भी पंप पर कोई संदिग्ध वाहन, व्यक्ति या गतिविधि दिखाई दे, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या पुलिस आपात सेवा 112 पर दी जाए।
एसपी जैन ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी केवल पुलिस की नहीं, बल्कि समाज के हर जागरूक नागरिक की है। पेट्रोल पंप संचालक अपराध नियंत्रण की अग्रिम पंक्ति के प्रहरी हैं और उनकी सतर्कता, जागरूकता तथा सक्रिय सहभागिता से अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है।