Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गोहाना-जींद के बीच नये हाईवे पर महीने भर में सरपट दौड़ेंगे वाहन

हाईवे के सोनीपत-गोहाना हिस्से का कार्य मार्च तक होगा पूरा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत के गोहाना से जींद जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-352ए का चित्र।
Advertisement

हरेंद्र रापड़िया/हप्र

सोनीपत, 6 जनवरी

Advertisement

राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-352ए पर जल्द ही वाहन सरपट दौड़ते नजर आएंगे। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने गोहाना से जींद तक हाईवे को अगले एक महीने में खोलने का निर्णय लिया है। वहीं सोनीपत से गोहाना के बीच मार्च 2025 तक हाईवे का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है। इसके बाद अप्रैल में वाहन चालक नये हाईवे पर सोनीपत से जींद तक का सफर सवा घंटे में पूरा कर सकेंगे। मुरथल जीटी रोड से गोहाना तक हाईवे के निर्माण पर करीब 799 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

Advertisement

बता दें कि करीब साढ़े चार साल पहले सोनीपत-जींद ग्रीन फील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-352ए का निर्माण शुरू हुआ था। यह हाईवे मुरथल जीटी रोड (एनएच-44) से शुरू होकर सोनीपत और गोहाना से होते हुए जींद तक जाता है। 80 किलोमीटर लंबे इस राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण पर एनएचएआई दो चरणों में करीब 1380 करोड़ रुपये रुपये खर्च कर रहा है। एक चरण में गोहाना से जींद तक हाईवे का निर्माण पूरा कर लिया है और इसको एक महीने में खोलने की तैयारी है। नेशनल हाईवे 352-ए का दूसरा चरण का निर्माण मार्च तक पूरा होने के बाद सोनीपत से जींद पहुंचने में करीब सवा घंटे का समय लगेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब 94 फीसदी निर्माण पूरा हो चुका है।

सोनीपत-जींद रेल लाइन पर जल्द रखें जाएंगे गार्डर : सोनीपत शहर से दिल्ली-अंबाला रेल लाइन और सोनीपत-जींद रेल लाइन गुजरती हैं। इन लाइनों से रोजाना दर्जनों ट्रेनों की आवाजाही होती हैं। रेलवे से पावर ब्लॉक मिलने के बाद दिल्ली-अंबाला रेलवे लाइन के ऊपर गार्डर रख दिए गए हैं। अब सोनीपत-जींद रेल लाइन पर गार्डर रखने का काम बाकी है। गार्डर रखने के बाद पुल का निर्माण हो जाएगा और मार्च तक कार्य पूरा होने के बाद अप्रैल से नये हाईवे को चालू कर दिया जाएगा।

दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे से जोड़ा एनएच 352ए

नेशनल हाईवे 352ए को गांव ईशापुर खेड़ी के पास दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे से जोड़ दिया गया है। नये हाईवे के चालू होने के बाद जींद से दिल्ली जाने का यह सबसे छोटा रास्ता होगा। फिलहाल जींद से दिल्ली जाने के लिए जींद से गोहाना, सोनीपत और वाया रोहतक और बहादुरगढ़ दो रास्ते हैं। वाहन चालकों की सुविधा के लिए गांव बड़वासनी के पास पश्चिमी यमुना नहर के समानांतर बने एनएच-334पी से हाईवे को जोड़ा गया है।

''गोहाना से जींद तक एनएच-352ए का निर्माण पूरा कर लिया है। इसे एक महीने में खोलने की तैयारी है। वहीं, सोनीपत-जींद रेल लाइन पर महज गार्डर रखने का काम अभी बाकी है। गार्डर रखने के बाद मार्च तक सोनीपत से गोहाना तक हाईवे का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। अप्रैल में इस हाईवे को वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा।''

-प्रांजल मिश्रा, परियोजना अभियंता, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण

Advertisement
×